ETV Bharat / state

भारी बारिश में 15 किमी चले जवान, सुबह होते ही दो इनामी नक्सलियों को किया ढेर

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 1:05 PM IST

कैंप से नक्सलियों के सामान बरामद

सुकमा में डीआरजी की टीम ने 2 इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने नक्सली कैंप से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री भी बरामद की है.

सुकमा: डीआरजी के जवानों को नक्सल शहीदी सप्ताह में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रात भर बारिश में 15 किलोमीटर पैदल चलने के बाद जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने पहुंचकर दो इनामी नक्सली को मार गिराया. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान 8 लाख के इनामी नक्सली मड़कम नंदा और दो लाख की इनामी नक्सली चूड़ी गंगा के रूप में हुई है.

भारी बारिश में 15 किमी चले जवान

शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस की नई रणनीति नक्सलियों पर भारी पड़ती दिख रही है. बीते 3 दिनों में बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जिलों में हुए मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराया है. इसी कड़ी में सोमवार को सुकमा पुलिस ने भी मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया.

जवानों की जवाबी कार्रवाई देख भाग खड़े हुए नक्सली
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि रविवार को डीआरजी की पार्टी स्थानीय सूचना पर विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना कोंटा क्षेत्र अंतर्गत चिंताकोंटा, बटेर, पालकिटा, बालनतोग, कन्हाई गुड़ा व आसपास क्षेत्र की और रवाना हुए थे. इस दौरान सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम कन्हाई गुड़ा और बालनतोंग के बीच जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग से नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए.

कई नक्सलियों के घायल होने का दावा
एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर सर्चिंग करने पर कई जगह खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले हैं. जिससे लगता है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है. घटना में मृत नक्सलियों की पहचान टीम में शामिल समर्पित नक्सलियों ने किया है.

मुठभेड़ लगभग 1 घंटे तक चली जिसके बाद जवानों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग की गई. इस दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी पुरुष और एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद हुआ. घटनास्थल से डीआरजी के जवानों ने एक 12 बोर बंदूक और एक देसी कट्टा बरामद किया . इसके अलावा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया गया.

13 साल से सक्रिय था मारा गया इनामी नक्सली
मारा गया 8 लाख का इमानी नक्सली मड़कम नंदा दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी का ट्रेनिंग कमांडर था जो संगठन में 13 साल से सक्रिय था. वह नक्सली कैडरों को गोरिल्ला वार का ट्रेनिंग देता था. मड़कम नंदा मूलता चिंतागुफा थाना क्षेत्र के करी गुंडा का निवासी था. इसके अलावा दो लाख की इनामी महिला नक्सली भी मुठभेड़ में मारी गई.

Intro: 15 किलोमीटर भारी बरसात में रात भर चले जवान, कैंप के करीब पहुंचे और सुबह होते ही दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया...

सुकमा. सही सप्ताह में बड़े कार्यक्रम के लिए नक्सलियों के जुटने की सूचना पर रविवार शाम रात को कुंडा से डीआरजी की दो अलग-अलग पार्टियां रवाना किया गया रात भर बरसात में 15 किलोमीटर पैदल चलने के बाद डीआरजी के जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे और सुबह होते ही दो नक्सलियों को मार गिराया मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान 8 लाख का इनामी नक्सली मटकम नंदा और दो लाख की चूड़ी गंगा के रूप में हुई है घटनास्थल से डीआरजी के जवानों ने एक 12 बोर बंदूक और एक देसी कट्टा बरामद किया है इसके अलावा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया गया है

सही सप्ताह के दौरान पुलिस की नई रणनीति नक्सलियों पर भारी पड़ती दिख रही है। बीते 3 दिनों में बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जिलों में हुए मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराया है। इसी कड़ी में सोमवार को सुकमा पुलिस ने भी मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समय दो नक्सलियों को मार गिराया।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि रविवार को डीआरजी की पार्टी स्थानीय सूचना पर विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना कोंटा क्षेत्र अंतर्गत चिंताकोंटा, बटेर, पालकिटा, बालनतोग, कन्हाई गुड़ा व आसपास क्षेत्र की और रवाना हुए थे। इस दौरान सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम कन्हाई गुड़ा और बालनतोंग के बीच जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया। पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग से नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए।


Body: कई नक्सलियों के घायल होने का दावा...
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर सर्चिंग करने पर कई जगह खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान मिले है। जिससे यह प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है घटना में मृत नक्सलियों की पहचान टीम में शामिल समर्पित नक्सलियों ने किया है।

दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी का ट्रेनिंग कमांडर मारा गया... नक्सली मोड़कम नंदा नक्शे संगठन में विगत 13 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत था। वर्तमान में दक्षिण बस्तर डिविजन का प्रशिक्षण टीम का कमांडर था। जो नक्सली कैडरों को गोरिल्ला वार का ट्रेनिंग देता था। मड़कम नंदा मूलता चिंतागुफा थाना क्षेत्र के करी गुंडा का निवासी था। शासन की ओर से मड़कम नंदा पर 8 लाख का इनाम था।


Conclusion:
दो देशी समेत विस्फोटक सामग्री बरामद...
मुठभेड़ लगभग 1 घंटे तक चलने के बाद जवानों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग की गई। इस दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी पुरुष का एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद हुआ वही शव के पास एक बीजेएल बंदूक, एक मजल लोडेड बंदूक, 250-300 नग जिलेटिन राड , 8 नग बीजीएल सेल, दो नग आईईडी, एक नग रेडियो, 2 नग पिट्ठू बैग, 6 नग नक्सली वर्दी, 1 नग चेस्ट पाउच, 4 छोटा पिट्ठू, एक नग टेंट, दवाइयां नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है।


बाइट: शलभ सिन्हा, एसपी सुकमा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.