ETV Bharat / state

सरगुजा में सोमवार से खुल रहे स्कूल, 6से 12वीं क्लास तक के बच्चों की कक्षाएं होंगी ऑफलाइन

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Schools reopen in sarguja: कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए प्रदेश में स्कूल को फिर से खोलने का आदेश जारी किया गया है. सोमवार से सरगुजा में 6 से 12वीं तक के बच्चों की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएगी.

Schools opening in Surguja from Monday
सरगुजा में सोमवार से खुल रहे स्कूल

सरगुजा: संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. संक्रमण दर में आई कमी के बाद अब प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने 14 फरवरी से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया (Schools reopen in sarguja) है. प्रशासन के निर्देश के उपरांत 34 दिनों बाद सोमवार से कक्षाएं संचालित होंगी. फिलहाल कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी. जबकि कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. सम्भावना जताई जा रही है कि अगले सोमवार से निचली कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो जाए.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh corona update: प्रदेश में नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, शनिवार को 13 की मौत

कोरोना की तीसरे लहर की दस्तक के बाद बंद हुए थे स्कूल

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण दर में वृद्धि के बाद कलेक्टर ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया (Effect of third wave of corona on education in Surguja) था. संक्रमण दर 4 फीसदी के ऊपर जाने पर शहरी क्षेत्र में 10 जनवरी को नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ ही स्कूलों को बंद किया गया था. जबकि दो दिनों बाद जिलेभर के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था. कलेक्टर के इस निर्देश के बाद निजी और शासकीय स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जा रही थी. स्कूलों के ऑनलाइन संचालन के दौरान निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार स्कूलों को खोलने की मांग भी की जा रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने स्कूलों को सैनिटाइज कर फिर से खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए थे. अब कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. अब 34 दिनों के बाद 14 फरवरी से स्कूल खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने फिलहाल कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को संचालित करने का आदेश जारी किया है.

कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए होगी परिक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में सोमवार से स्कूलों को खोलने और ऑफलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित होंगी. स्कूल के प्राचार्यों को प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन ऑफलाइन मोड में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा तहसीलदार और वकीलों का विवाद

1 से 5वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था

संक्रमण दर में कमी आने के बाद कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं तो ऑफलाइन संचालित होंगी. लेकिन फिलहाल आदेश के अनुसार 1 से 5वीं तक की कक्षाओं में क्लास ऑनलाइन ही होगी. इनके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.