ETV Bharat / state

chhattisgarh corona update: प्रदेश में नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, शनिवार को 13 की मौत

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:53 PM IST

प्रदेश में आज 28 हजार 62 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 754 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.69 फीसद है. वहीं शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना
कोरोना

रायपुर: प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. अब तक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिला है. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 105 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 69, बिलासपुर में 61, रायगढ़ में 15 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त आ रहे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार 195 हो गई है. प्रदेश में आज 28 हजार 62 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 754 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.69 फीसद है.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण घटा, शुक्रवार को 10 लोगों की हुई मौत


शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी आज कम है. आज ही प्रदेश में 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें दुर्ग में 1, राजनांदगांव में 2, बालोद में 1, रायपुर में 3, धमतरी में 3 , बलौदा बाजार में 1, जांजगीर चांपा में 1, सूरजपुर में 1 की मौत आज कोरोना से हुई है. आज प्रदेश में 13 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 9 को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित हुए थे और 4 को सिर्फ कोरोना हुआ था.

वैक्सीनेशन आंकड़ा
प्रदेश में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसज हो गई है जो कि प्रदेश के लिए एक अचीवमेंट की बात है. अब तक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 65 लाख 16 हजार 140 डोज लगाए जा चुके है. जिसमे प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद हो गई है. वहीं 75 फीसद यानी 1 करोड़ 50 लाख 93 हजार183 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है.

3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. वहीं बच्चे भी वैक्सीनेशन को एक्साइटेड दिख रहे हैं और 64 फीसदी यानी 10 लाख 51 हजार 853 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है.

वहीं बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. हालांकि, बूस्टर लगाने वालों की काफी कम है. अब तक सिर्फ 26 फीसद यानी 3 लाख 11 हजार 856 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.