ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: महिला की मौत ने लिया राजनीतिक रंग

author img

By

Published : May 26, 2023, 6:21 AM IST

राजनांदगांव में महिला की मौत ने सियासी रूप ले लिया है. घटना के बाद भाजपा ने जिला प्रशासन को महिला की मौत का जिम्मेदार बताया है. लेकिन प्रशासन महिला की मौत का कारण बीमारी को बता रहा है.

Rajnandgaon News
महिला की मौत ने लिया राजनीतिक रंग

महिला की मौत ने लिया राजनीतिक रंग

राजनांदगांव: जिले की गैदाटोला थाना क्षेत्र के टिपानगढ़ गांव में 19 मई को एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा ने महिला के मौत का कारण भूख को बताया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि महिला की मौत बीमारी से हुई है. अब यह मामला पूरी तरीके से राजनीतिक रंग लेने लगा है. पूरे मामले की जांच प्रशासनिक टीम कर रही है.

मौत के बाद हो रही राजनीति: भाजपा ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत भूख से हुई है. महिला को पिछले कई महीनों से राशन दुकान से खाद्यान्न नहीं मिला था. कथित बहिष्कार के चलते इस परिवार को खाद्यान्न नहीं मिला. जिसके चलते महिला ने भूख के कारण दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि महिला के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.

प्रशासन बीमारी को बता रहा मौत का कारण: मामला सामने आते ही प्रशासन की टीम गांव पहुंची और मृतक महिला के पति से बयान लिया गया. घरवालों से पूछताछ की गई. मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की मौत बीमारी से हुई है. इसका भूख से कोई लेना देना नहीं है. गैंदाटोला थाना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. जिसमें महिला की मौत बीमारी से ही बताई जा रही है. पुलिस और जिला प्रशासन का कहना है कि इस परिवार को खाद्यान्न मिल रहा था. पूरे मामले में जांच की जा रही है. जांच में और भी तथ्य सामने आएंगे. लेकिन भूख से मौत जैसी कोई बात नहीं है.

  1. Theft In Rajnandgaon: सूने घरों पर बोलते थे धावा, 4 लाख के जेवरात के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
  2. Rajnandgaon Crime News: आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल, सात आरोपी गिरफ्तार
  3. Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

महिला की मौत के बाद मामला राजनीतिक रंग देने लगा है. भाजपा को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया और भाजपा ने महिला की मौत को भूख से जोड़ दिया है. अब देखना होगा कि आगे यह मामला शांत होता है कि नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.