ETV Bharat / state

Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : May 19, 2023, 9:42 PM IST

राजनांदगांव में महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. महिला अपने बच्चे के साथ किराए के मकान में रहती थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Woman dead body found in suspicious condition
महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

राजनांदगांव: तुलसीपुर के बख्तावर चॉल में एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ बख्तावर चॉल में किराए के मकान में रहती थी. लाश मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह है पूरी घटना: पूरा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के बख्तावर चॉल की है. जहां गली नंबर 4 में किराए के मकान में 33 साल की महिला मनीषा मरकाम की लाश मिली है. महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ मकान में रहती थी. वहीं उसका पति अकलतरा में रहता था. जानकारी के मुताबिक महिला नींद और मिर्गी की गोलियां लेती थी. लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल टीम और खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

"सूचना मिली कि बख्तावर चॉल की गली नंबर 4 में एक महिला मूर्छित अवस्था में पड़ी हुई है. जिस पर थाना कोतवाली का स्टाफ मौके पर पहुंचा. स्पेशल और डॉग स्कॉड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. केस दर्ज कर लिया गया है. पंचनामा में ऐसी किसी घटना की बात पता नहीं चली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी." -अमित पटेल, सीएसपी,राजनांदगांव

  1. Rajnandgaon News: आवास के लिए 6 साल से भटक रही आनाथ हो चुकी बच्ची
  2. Rajanandgaon News : नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में की आगजनी
  3. Rajnandgaon News : तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, एक रात में की थी दो चोरियां

इलाके में दहशत: मकान में महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं लोगों को जब इसके बारे में पता चला तो, लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.