ETV Bharat / state

राजनांदगांव: JCCJ ने सड़क की जांच को लेकर PWD के इंजीनियर्स को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:30 PM IST

jccj submitted memorandum to pwd engineers
PWD के इंजीनियर्स को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव में जेसीसीजे (JCCJ) के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की मांग की है. इसको लेकर राजनांदगांव लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच कार्यपालन अभियंता को पत्र सौंपा है. सात दिन के अंदर जांच पूरी होने तक ठेकेदार का फाइनल बिल रोके जाने की मांग की है.

राजनांदगांव: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने गुणवत्ता ही सड़क निर्माण और घटिया सड़क निर्माण कर बिल पास करवाने का आरोप लगाया है. आज राजनांदगांव लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. तीन बिंदुओं पर 7 दिनों के भीतर जहां पर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही जांच पूरी होने तक ठेकेदार का फाइनल बिल रोके जाने की भी मांग की है.

जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि "बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क निर्माण किया गया है, जिसमें गुणवत्ता हीन है. वही हमारे द्वारा इसकी जांच को लेकर आज कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है. जीएसबी की मोटाई और ग्रेडियेशन की जांच मेरे समक्ष करवाए जाने, डब्ल्यूएमएम की मोटाई एवं ग्रेडियेशन की जांच, डामर की मोटाई ग्रेडियेशन और मात्रा की जांच कराए जाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जीपीएम दौरा, उठाया केंद्र की जीएसटी राशी का मुद्दा

वहीं, इस पूरे मामले में पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता एस आर सिन्हा PWD Executive Engineer SR Sinha ने बताया कि जेसीसीजे द्वारा ज्ञापन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि उनके समक्ष सड़क की जांच की जाए. साथी जो भी काम होता है उसकी जांच रोजाना होती है. सभी चीजें सही पाने के बाद आगे का काम किया जाता है. वहीं पीडब्ल्यूडी पर लगे आरोपों को उन्होंने कहा कि लोग आरोप लगते रहते हैं. ऐसी कोई बात नहीं है रोड अच्छा बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.