ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:42 PM IST

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 जून को मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है.

Yellow alert in 10 districts of Chhattisgarh
बारिश की चेतावनी

रायपुर: 25 मई से शुरू हुए नौतपा का बुधवार को आखिरी दिन था, लेकिन नौतपा के दौरान जिस तरह की गर्मी पड़ती है वैसी गर्मी का एहसास इस बार छत्तीसगढ़ में देखने को नहीं मिला. राजधानी रायपुर में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 जून को मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए येलो अलर्ट में छत्तीसगढ़ के राजनादगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, दुर्ग और महासमुंद जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी का संचालन शुरू

3 जून तक मानसून के केरल पहुंचने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि केरल में वर्षा में वृद्धि हुई है. पश्चिमी हवाओं ने दक्षिणी अरब सागर निचले स्तर में गति बढ़ गई है. स्काईमेट से प्राप्त जानकारी के आधार पर केरल के तट और आसपास के दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए रहेंगे. अगले 24 घंटों के दौरान केरल में वर्षा के लिए अनुकूल परिस्थिति बन रही है. ऐसे में 3 जून तक मानसून के केरल पहुंचने की संभावना बन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.