ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण से पहले विजय शर्मा का वीडियो वायरल ,जानिए बीजेपी को क्यों घेर रही है कांग्रेस ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 5:50 PM IST

Vijay Sharma viral video
शपथ ग्रहण से पहले विजय शर्मा का वीडियो वायरल

Vijay Sharma viral video छत्तीसगढ़ में सीएम की ताजपोशी से पहले कवर्धा के विधायक और भावी डिप्टी सीएम विजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.इस वीडियो को लेकर कांग्रेस दावा कर रही है कि विजय शर्मा ने किसानों से दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया है.इसलिए अब विजय शर्मा अपना वादा निभाएं.claim to Farmers loan waiver up to Rs Two lakh

शपथ ग्रहण से पहले विजय शर्मा का वीडियो वायरल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय की बुधवार को ताजपोशी है.इस दिन प्रदेश को दो डिप्टी सीएम भी मिल सकते हैं.जिसमें कवर्धा से पहली बार विधायक बनकर आए विजय शर्मा भी शामिल हैं.लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले विजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें वो किसानों को 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कहते दिख रहे हैं.


वीडियो में क्या कहते दिख रहे हैं विजय शर्मा ? : इस वीडियो में विजय शर्मा में गरीब अमीर सभी किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कही है. इस वीडियो में विजय शर्मा कह रहे हैं कि बड़े किसानों के कर्ज 20 से 25 लाख होता हैं. उतना हम माफ नहीं कर सकते. लेकिन सभी किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे. इसमें लगभग 95 से 97% किसान शामिल होंगे.


कब माफ होगा किसानों का कर्ज : इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने अब सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि विजय शर्मा बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक हैं, ऐसी भी संभावना बताई जा रही है कि सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कवर्धा की जनता से अनेक जगहों पर वादा किया है कि भाजपा की सरकार बनने पर सारे बड़े छोटे किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा.

'' अब भाजपा सरकार बन गई है , हम उम्मीद करते हैं कि विजय शर्मा पहली कैबिनेट की बैठक में ही इस प्रस्ताव को पारित कराएंगे कि 2 लाख तक का किसानों कर्ज माफ किया जाए.'' सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग कांग्रेस, छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना : आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे. इस दौरान विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल शपथ दिलाएंगे. शपथ के पहले ही अब छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने विजय शर्मा के कथित वीडियो को पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.ईटीवी भारत वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता का दावा नहीं कर रहा है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल, सर्चिंग के दौरान प्रेशर IED पर पड़ा जवानों का पैर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग फेल, 25-25 किलो के दो IED बरामद, अरनपुर कांड दोहराने की थी साजिश
दंतेवाड़ा में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, आईईडी ब्लास्ट में था शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.