ETV Bharat / state

Valentines Day 2023: तिल का दिल कनेक्शन, प्रेम की नैय्या लगती है पार, मिलता है मनचाहा प्यार

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 5:41 PM IST

importance of moles on body चेहरे पर तिल केवल सुंदरता ही नहीं बढ़ाते, बल्कि आपके भाग्य को भी बदलने की क्षमता रखते हैं. तिल के आकार जितना बड़ा होता है, उसका प्रभाव भी उतना ही अधिक होता है. तिल का दिल से भी गहरा नाता है. ये प्रेम, वैभव और वैवाहिक जीवन की खुशहाली की ओर भी इशारा करते हैं.

importance of moles on body
तिल का दिल से कनेक्शन

तिल का दिल से कनेक्शन

रायपुर: समुद्रशास्त्र के अनुसार तिल के आकार का भी विशेष महत्व होता है. जैसे किसी व्यक्ति के शरीर पर तिल का आकार यदि इतना छोटा है कि ऐसे तिल देखे नहीं जा सकते हैं, उनका कोई खास प्रभाव नहीं होता है. यदि बडे़ तिल हों तो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं. लंबे तिल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं ओर तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख-भाग्य की प्राप्ति होती है, वहीं बाईं ओर तिल साधारण फल ही देते हैं. हालांकि महिलाओं में बाईं ओर का तिल शुभ माना जाता है.

माथे के बीच में तिल निर्मल प्रेम की निशानी: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का कहना है कि "अगर आपके माथे के मध्‍य भाग में तिल है, तो यह निर्मल प्रेम की निशानी है. अगर आपके पार्टनर के भी माथे के मध्‍य में तिल है, तो खुश हो जाएं. वह आपसे निस्‍वार्थ प्रेम करेगा. माथे पर तिल होना, रुपये-पैसे के बारे में भी बताता है. अगर आपके दाईं आंख में तिल है, तो जल्‍द ही आपको कोई सच्‍चा प्‍यार करने वाला पार्टनर मिल जाएगा. तिल यदि बाईं आंख में है, तो पार्टनर से झगड़ा भी हो सकता है. ऊपर के होंठ पर तिल का होना व्‍यक्ति के यौन व्‍यवहार को दर्शाता है. जिन स्त्रियों के होठों पर तिल होता है. वह बेहद रोमांटिक होती हैं और पार्टनर के साथ उनके संबंध बहुत ही शानदार रहते हैं."

Valentines Day 2023: इस मंत्र का करें जाप, ब्वॉयफ्रेंड आप पर मर मिटेगा

ठुड्डी पर तिल वालों को प्यार में होती है मुश्किल: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "तिल अगर ठुड्डी पर हो तो ऐसे लोगों को प्‍यार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. सीने में दाईं तरफ तिल होना बहुत ही शुभ माना जाता है. किसी महिला की गर्दन और हृदय के बीच में तिल होना उसके रोमांटिक स्‍वभाव को दर्शाता है. ऐसी महिलाओं के पति की भी दीर्घायु रहती है और वह सदैव सौभाग्‍यशाली रहती हैं. सीने के मध्‍य में तिल का होना स्‍त्री और पुरुष दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन को दर्शाता है."

घुटने पर तिल है तो सुखी होगा गृहस्थ जीवन: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के मुताबिक "महिला या पुरुष किसी के भी जांघ पर यदि तिल है, तो वह बहुत ही रोमांटिक मिजाज का होता है. ऐसे लोग स्‍वभाव से बहुत ही कामुक माने जाते हैं और इनका यौन जीवन भी हमेशा संतुष्‍ट रहता है. अगर आपके दाएं घुटने पर तिल है तो आपके पार्टनर के साथ आपका गृहस्‍थ जीवन सुख से बीतेगा. वहीं तिल आपके बाएं घुटने पर है, तो ऐसे प्रेमी प्रेमिकाओं का प्‍यार जल्‍द ही विवाह के मुकाम तक पहुंच जाता है."

Last Updated : Feb 14, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.