ETV Bharat / state

Valentines Day 2023: इस मंत्र का करें जाप, ब्वॉयफ्रेंड आप पर मर मिटेगा

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:32 AM IST

ways to control boyfriend फरवरी का महीना प्रेम में पड़े युवाओं के लिए बहुत मायने रखता है. 8 फरवरी यानी रोज डे से एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत हो जाती है, जो वैलेंटाइन डे तक चलता है. हर आशिक ही नहीं माशूका को भी इस परीक्षा से गुजरना होता है. आज वैलेंटाइन डे है, यानी परीक्षा का अंतिम दिन. यदि आप अपने ब्वायफ्रेंड को खुश रखने में अब तक सफल नहीं हो पाईं हैं तो इन उपायों को आजमा सकती हैं.

Valentines Day 2023
वैलेंटाइन डे

इस मंत्र का करें जाप

रायपुर: 'ॐ उड्डामहेश्वराय सर्व जगन्मोहनाय अं आं इं ईं उं ऊं ऋं ॠं फट् स्वाहा' इस मंत्र को पहले एक लाख बार जाप करके सिद्धि करें. फिर जब प्रयोग करना हो तो पान की जड़ को जल में पीसकर सात बार उक्त मंत्र से अभिमन्त्रित कर मस्तक पर लड़के को तिलक लगाने से लड़का मोहित हो जाता हैं. 'ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यश्च यश्च मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा' इस मंत्र को एक हजार बार जप कर सिद्धि कर लेने के बाद जब प्रयोग करना हो तो इस तरह प्रयोग करें.

Valentines Day: सिर्फ एक मंत्र और गर्लफ्रेंड घूमने लगेगी आपके पीछे पीछे

अभिमंत्रित तिलक लगाने से ब्वायफ्रेंड होगा मोहित: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "गोरोचन, असगन्ध और हरताल को सम भाग लेकर केले के रस में पीस सात बार मंत्र जाप कर अभिमन्त्रित कर तिलक लगाने से समस्त प्राणी मात्र सम्मोहित हो जाते हैं. सफेद मदार (आक) की जड़ को सफेद चन्दन के साथ घिसकर सात बार मंत्र जाप कर मस्तक पर तिलक लगाने से अमोघ सम्मोहन होता है. अनार के पांचों अंग (फल, फूल, जड़, पत्ते, छाल) सफेद-घुंघुची के साथ पीस कर इक्कीस बार मंत्र जाप कर तिलक लगाने से लड़के मोहित होते हैं. कपूर और मैनसिल केले के रस से पीसकर उपरोक्त मंत्र अभिमन्त्रित कर तिलक लगावें तो लड़के मोहित होते हैं."


भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के आगे इस मंत्र का करें जाप: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "बॉयफ्रेंड को खुश करने इन उपायों को करें. शुक्ल पक्ष के गुरुवार से शुरू करके विष्णु और लक्ष्मी मां की मूर्ती या फोटो के आगे 'ऊं लक्ष्मीनारायणाभ्याम नमः' मंत्र का रोज तीन माला जाप स्फटिक माला पर करें. इसे शुक्ल पक्ष के गुरुवार से ही शुरू करें. तीन महीने तक हर गुरुवार को मंदिर में केसर के लड्डू का प्रसाद चढाएं और प्रेम की सफलता के लिए प्रार्थना करें. लड़के को चाहिए कि वह बृहस्पतिवार को व्रत रखे और बृहस्पति मंत्र के साथ पूजा करे. इसके अतिरिक्त भाग्यवर्धन के लिए पुखराज या सुनैला धारण करे. छोटे बच्चे को बृहस्पतिवार को पीले वस्त्र दान करें. कन्याओं को शुक्रवार को श्वेत वस्त्र दान करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.