ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 12:45 PM IST

Bhupesh Baghel will continue as CM
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन को लेकर बयानबाजी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने 17 जून को ढाई साल पूरे हो रहे हैं. बघेल सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा सियासी गलियारों में तैरती रही है. अक्सर ये बातें होती रही हैं कि दूसरे ढाई साल सत्ता की चाबी टीएस सिंहदेव के पास रहेगी, जो वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं. लेकिन फिलहाल ऐसा होने की तस्वीर नजर नहीं आ रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का बुलबुला फूट सकता है. टीएस सिंहदेव के समर्थकों को मायूसी हाथ लग सकती है. विपक्ष की अटकलों पर विराम लग सकता है और चर्चाओं का बाजार ठंडा पड़ सकता है. पिछले ढाई साल से छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में एक सियासी समझौते की बात अक्सर उठती है कि पंद्रह साल बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस पहले ढाई साल भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाएगी और इसके बाद ढाई साल के लिए सत्ता की चाबी टीएस सिंहदेव को सौंपी जा सकती है. ये ढाई साल 17 जून को पूरे हो रहे हैं. ETV भारत ने इस फॉर्मूले की पड़ताल अपने सूत्रों द्वारा की. छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हमने कांग्रेस सूत्रों से बात की, जिससे साफ हो गया है कि फिलहाल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जैसे किसी समीकरण पर कांग्रेस आलाकमान नहीं सोच रहा है. भूपेश बघेल पर पार्टी नेतृत्व का पूरा भरोसा है और उनके पास ही प्रदेश की सत्ता रहेगी.

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन को लेकर बयानबाजी

पुनिया के दौरे के बाद तेज हुई गहमागहमी

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने से ठीक पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे, उनका ये दौरा काफी अंतराल के बाद हुआ. इससे भी एक बार माहौल बना दिया गया कि पुनिया का ये दौरा सियासी भूचाल ला सकता है. राजीव भवन में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे भूपेश बघेल से जब पत्रकारों ने इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ये ढाई साल का फॉर्मूला क्या है उन्हें नहीं मालूम है. इससे पहले पीएल पुनिया ने भी दो टूक कह दिया था कि ऐसी कोई बात नहीं हैं वे जब यहां आते हैं तभी इस तरह की बातें सुनने में आती है.

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री बघेल के साथ टीएस सिंहदेव
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री बघेल के साथ टीएस सिंहदेव

ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले पर हंस पड़े बघेल- कहा 'ये क्या है, मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता'

आइए अब आपको बताते हैं कि कब और कैसे जन्म लिया इस कथित फॉर्मूले ने ?

दरअसल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बढ़त मिली, 15 साल से सत्ता पर काबिज रमन सरकार का सूपड़ा साफ हो गया था. कांग्रेस ने ये चुनाव तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ा था. इस जीत के बाद पार्टी आलाकमान के सामने सत्ता सौंपने की चुनौती खड़ी हो गई थी. पार्टी के 4 बड़े नेता भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू को दिल्ली बुलाया गया.

शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें
शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें

कौन शामिल होने वाला है बीजेपी में ? बृजमोहन बाले- 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा घटनाक्रम होगा

छत्तीसगढ़ के मुखिया के नाम पर होती रही माथापच्ची

पूरे प्रदेश को चुनाव नतीजे आने के बाद अपने अगले मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार था, जहां छत्तीसगढ़ से बड़े राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्टी आलाकमान को कोई खास दिक्कत नहीं आई वहीं छत्तीसगढ़ को लेकर कई दिनों तक माथापच्ची चलती रही. कई नामों में विचार करते हुए आखिरकार भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगा दी गई. इसी दौरान ही ये बात निकल पड़ी थी कि आलाकमान ने ढाई-ढाई साल भूपेश और टीएस सिंहदेव को सत्ता सौंपने का फॉर्मूला निकाला है. कुछ मौकों पर सिंहदेव ने इशारों इशारों में जो कहा उससे इस ढाई साल वाले सियासी सूत्र को हवा भी मिली लेकिन किसी बड़े नेता ने इस पर कभी भी खुलकर कोई बयान नहीं दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव

सिंहदेव से इशारों में सरोज ने कहा, 'जिन्हें मौका नहीं मिल रहा वो विचार करें, BJP में आने वालों का स्वागत'

हाल ही में जमकर हुई सियासत

विपक्ष ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर कांग्रेस पर हाल में जमकर चुटकी ली है. पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने इस मसले पर फ्रंट में आकर बयानबाजी की है. जहां पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि सीएम हाउस में हलचल देखने को मिल रही है, वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यहां तक कह दिया कि 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा घटनाक्रम होगा. अजय चंद्राकर भी हर दो-तीन दिन में ट्वीट कर इस मुद्दे पर सवाल पूछते रहे हैं. बीजेपी ने ढाई साल पूरे होने पर सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर सरकार की नाकामियां गिनाई थी. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी इशारों-इशारों में कहा था कि 'जिन्हें कांग्रेस में मौका नहीं मिल रहा है, उन्हें विचार करना चाहिए कि पार्टी में उनका क्या स्थान है ? अगर कोई भाजपा में आना चाहता है, तो हम उनका स्वागत करते हैं.'

समारोह में मुख्यमंत्री के साथ टीएस सिंहदेव
समारोह में मुख्यमंत्री के साथ टीएस सिंहदेव
मुख्यमंत्री के साथ निरिक्षण करते टीएस सिंहदेव
मुख्यमंत्री के साथ निरिक्षण करते टीएस सिंहदेव
Last Updated :Jun 17, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.