ETV Bharat / state

Shukra Gochar 2023: जानिए कैसा पड़ेगा शुक्र गोचर का आपकी राशि पर प्रभाव, कहां बरतनी होगी सावधानी, जानिए

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:31 PM IST

पौराणिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह को सभी ग्रहों सें सबसे शुभ ग्रह है. एसा माना जाता है कि शुक्र ग्रह सुख-सुविधाओं का कारक है और इसका शुभ प्रभाव से व्यक्ति को धन होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशी का स्वामी है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का गोचर बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. जिसका प्रभावित सभी राशियों पर पड़ता है.

Shukra Gochar 2023
शुक्र गोचर 2023

रायपुर: ज्योतिष शास्त्र राशियों के स्थिति में परिवर्तन से कई योग बनते और बिगड़ते हैं. इसलिए इन्हें बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हरराशि एक समय तक ही किसी स्थिती पर रहता है. जिसके बाद राशि की स्थित परिवर्तन आता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से शुक्र ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर एक जैसा नहीं पड़ता. कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कुछ राशियों के लिए यह साबित होता है. तो ऐसा रहने वाला है शुक्र ग्रह का 12 राशियों पर प्रभाव.

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए गोचर लाभदायक रहने वाला है. इस अवधि में नौकरी में उन्नति मिलेगी. इसके साथ ही आर्थिक लाभ मिलने के योग भी हैं. गोचर की अवधी में नया व्यवसाय शुरू करने से लाभ मिलेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान व्यापारिक और कारोबार लाभ मिलने के योग हैं. वृषभ राशि के जातकों को नए कार्य में भी सफलता मिलेगी. इसके साथ ही इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखें.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए गोचर का प्रभाव सकारात्मक रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का योग भी बन रहा है. छात्रों को सफलता मिलेगी.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर मिलाजुला रहेगा. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थय की चिंता बनी रहेगी. आलस्य की वजह से हाथ आए मौके छूट सकते हैं. परिवार में तनाव की स्थिति परेशान कर सकती है.

सिंह राशि: सिंह राशि के लिए गोचर अच्छा प्रभाव लेकर आएगा. इस दौरान नए काम में सफलता मिलेगी. शादी के लिए योग्य साथी मिलने की उम्मीद है. नौकरी पेशा जातक काम में जल्दबाजी करने से बचें. इससे नुकसान हो सकता है.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर सामान्य रहने की संभावना है. इस दौरान इस राशि के जातकों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. आलस्य बने बनाए काम बिगाड़ सकता है. नया व्यापार लाभदायक होगा.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए गोचर फलदाई साबित रहेगा. इस दौरान साथी और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. मेहनत करने पर लाभ मिलेगा. छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. धन वृद्धि के भी योग भी बन रहा है.

वृश्चिक राशि: गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र गोचर के कारण स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं. इस अवधि में चल-अचल संपत्ति खरीदने की योजना बना सकते हैं. लाभदायक साबित होगा.

धनु राशि: गोचर का धनु राशि पर सामान्य प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने के योग हैं. लेकिन गोचर की अवधी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान परिवार का पूरा साथ मिलेगा.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए गोचर लाभ से भरपूर होगा. इस दौरान आकस्मिक धन लाभ भी के भी योग हैं. व्यापार में अच्छे मुनाफे के योग भी हैं. यह समय नए काम को शुरू करने के लिए सही है, सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए गोचर शुभ साबित होगा. कार्य में आ रही रुकावटें दूर होंगी. इस दौरान धन कमाने के उचित अवसर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: First Millets Cafe of Raipur : रायपुर का पहला मिलेट्स कैफे,लोगों को भा रहा है स्वाद

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए गोचर शुभ साबित होगा. इस दौरान धन प्राप्ति का योग बन रहा है. मान-सम्मान में वृद्धि आएगी. गोचर के दौरान आर्थिक क्षेत्र में सोच-समझकर फैसले लेने की जरुरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.