Raipur Shani Mandir: इस शनि मंदिर में 7 शनिवार नारियल बांधने से पूरी होती है मन्नत
Published: Mar 18, 2023, 8:17 AM


Raipur Shani Mandir: इस शनि मंदिर में 7 शनिवार नारियल बांधने से पूरी होती है मन्नत
Published: Mar 18, 2023, 8:17 AM
शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित होता है. ऐसा माना जाता है कि जिसकी कुंडली में शनि अपने उत्तम स्थान पर है. वह व्यक्ति बहुत कम समय में ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि का प्रकोप है. तो वह लाख मेहनत के बावजूद भी जीवन में सफल नहीं हो सकता. रायपुर में शनिदेव का एक ऐसा मंदिर है जहां 7 शनिवार जाने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं.
रायपुर: राजधानी रायपुर में स्थित शनिव मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती. यदि कोई भक्त सच्चे मन से इस शनि मंदिर में 7 शनिवार तक काले कपड़े में नारियल बांध कर शनिदेव को समर्पित करता है. तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा भक्त यहां काला कपड़ा, सरसों का तेल, लोहे की वस्तु, काला तिल शनिदेव को चढ़ाते हैं.
यहां होती है मनोकामनाएं पूरी: शनि मंदिर के पंडित ललित कुमार षडंगी ने बताया कि "यह मंदिर 15 साल पुराना है और शनि देव धर्मराज न्याय प्रिय हैं. शनि देव हर भक्तों की कष्ट को दूर करते हैं यहां जो भी आते हैं. काला कपड़ा में नारियल नींबू और कील लेकर उसे मंदिर के प्रांगण में बांधते हैं. सात शनिवार के अंदर यहां पर हर भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है. शनिदेव अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. विशेषकर शनिवार को सरसों का तेल, काला तिल, काला कपड़ा, लोहे की वस्तु, शनि देव को अर्पण किया जाता है. जिससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. यहां पर ऐसे ऐसे भक्तगण भी आए हैं, जो के उठ बैठ नहीं सकते थे, चल फिर नहीं सकते थे, यहां आने के बाद उनकी जिंदगी सामान्य हो जाती है."
यह भी पढ़ें: hanuman jayanti 2023 : हनुमान जयंती पर ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, मिलेगा पुण्य लाभ !
शनिदेव की आंखों में आंखों डाल कर नहीं करना चाहिए दर्शन: शनि मंदिर के पंडित ललित कुमार षडंगी ने बताया कि "कोई भी भक्तगण शनि मंदिर जाता है, तो मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा को आंखों में आंखें डाल कर नहीं देखना चाहिए. शनिदेव के एकदम समक्ष खड़े होकर पूजा-अर्चना नहीं करनी चाहिए. थोड़ा बाजू में खड़े होकर शनिदेव की पूजा करनी चाहिए. शनिदेव को काला रंग जितना ही प्रिय है. उतना ही लाल रंग से नफरत है. तो शनिवार के दिन यह शनिदेव की पूजा लाल रंग के कपड़े पहनकर या लाल रंग की कोई भी वस्तु चढ़ाकर ना करें."
