hanuman jayanti 2023 : हनुमान जयंती पर ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, मिलेगा पुण्य लाभ !

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:03 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 6:17 AM IST

auspicious time of Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती एक हिंदू त्योहार है. जिसके दौरान भारत के भक्त भगवान हनुमान के जन्म का उत्सव मनाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है.

रायपुर : चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती आती है. इस साल 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पड़ रही है. भक्त इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. पवनपुत्र हनुमान केसरी नंदन अंजना के पुत्र हैं. भगवान हनुमान को पवनपुत्र भी कहा जाता है. इस वर्ष यानी साल 2023 में चैत्र मास की पूर्णिमा 6 अप्रैल को है. इसलिए इस वर्ष हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.

हनुमान जयंती का महत्व : हनुमान का भगवान राम से गहरा संबंध है. यदि कोई भगवान राम का आशीर्वाद पाना चाहता है. तो उसे सबसे पहले खुद को हनुमान के प्रति समर्पित होना होगा. क्योंकि हनुमान से बड़ा रामभक्त कोई नहीं हैं. रामायण में, हनुमान ने रावण के खिलाफ युद्ध में वानर सेना की अपनी सेना के साथ भगवान राम का समर्थन किया था.

Horoscope 18 March : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

शिव का अवतार माने गए हैं हनुमान : हनुमान को भगवान शिव के अवतार के रूप में भी जाना जाता है. भगवान शिव की भक्ति और तपस्या के बाद ही केसरी और अंजना को हनुमान की प्राप्ति हुई थी. आखिरकार भगवान शिव उनकी प्रार्थना से प्रसन्न हुए और हनुमान का जन्म हुआ.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अर्धनारीश्वर रूप में पूजे जाते हैं हनुमान

हनुमान जयंती के दिन क्या करें : हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा की जाती है. भक्त मंदिरों में जाते हैं, हनुमान चालीसा के छंदों का जाप करते हैं और आरती में हिस्सा लेते हैं, जो मंत्रों और मंत्रों के साथ भी होती है.

Last Updated :Mar 18, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.