ETV Bharat / state

Yellow Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का अलर्ट

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:03 AM IST

Yellow Alert In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से लौट आया है. लगभग सभी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर: पिछले तीन दिनों से पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. कई दिनों के ब्रेक के बाद मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. शुक्रवार शाम राजधानी में झमाझम बारिश हुई. देर रात तक बारिश होने के बाद शनिवार सुबह काले बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रविवार तक चेतावनी जारी की है.

आज का मौसम: शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली और भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.

भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का अलर्ट: 19 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 20 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मानसून द्रोणिका पश्चिम भाग हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी भाग गोरखपुर, रांची, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. एक लो प्रेशर का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल उत्तर ओडिशा तट के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर ओडिशा और उत्तर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने की संभावना है. इस सिस्टम के प्रभाव से मानसून फिर से एक्टिव हुआ है- मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी

शुक्रवार को शहरों का तापमान: सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.

Orange And Yellow Alert In Chhattisgarh: कई शहरों में हुई झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट !
Joint Pain : मानसून के दौरान जोड़ों में दर्द और गठिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
इस वायरस के संक्रमण से जुड़े हो सकते हैंं सामान्य सर्दी के लक्षण



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.