ETV Bharat / state

Womens Reservation Bill In Lok Sabha: लोकसभा में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल, जानिए सीएम बघेल सहित छत्तीसगढ़ के नेताओं ने क्या कहा ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 3:46 PM IST

Womens Reservation Bill: लोकसभा में मंगलवार को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश किया है. इसके बाद पीएम मोदी ने बिल पर सहमति की अपील की है. इस पर सभी नेता अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सीएम बघेल ने बिल को लेकर कहा कि, "अभी तो बिल पेश ही किया गया है. अब इस पर चर्चा की जाएगी. बीजेपी नेताओं ने इस बिल का स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ के सांसदों और नेताओं ने भी इस बिल पर अपनी राय रखी है. Nari Shakti Vandan Adhiniyam In Sansad

Nari Shakti Vandan Adhiniyam In Sansad
लोकसभा में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल

रायपुर: देश में 27 सालों से लंबित "महिला आरक्षण विधेयक" को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे संसद में पेश किया गया. मंगलवार को लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया गया. पांच दिवसीय संसद सत्र से पहले केन्द्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई राजनीतिक दलों ने इस विधेयक को पेश करने की वकालत की थी. मंगलवार को इसे लोकसभा में पेश किया गया. नई संसद की लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को पेश किया है. पीएम मोदी ने इसका नाम "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" रखा है. साथ ही इस बिल को पेश किए जाने को लेकर बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर संसद में पीएम मोदी ने कहा कि, "महिला आरक्षण को लेकर संसद में पहले भी प्रयास हुए हैं. आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है. लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण मिलेगा. जब यह बिल कानून बनेगा तो इसकी ताकत और बढ़ जाएगी. मैं दोनों सदन के सांसदों से अपील करता हूं कि यह सबकी सहमति से पारित हो. आज महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. नीति निर्माण में महिला की भूमिका होनी चाहिए."

सीएम बघेल का महिला आरक्षण बिल पर बयान: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि, इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. अब इस पर चर्चा की जाएगी कि बिल को कैसे लागू किया जाए? क्या ये बिल अभी लागू होगा या 2027 में परिसीमन के बाद लागू होगा? अभी तक जनगणना नहीं हुई है. परिसीमन किस आधार पर होगा? अभी कई सवाल हैं."

  • #WATCH | Raipur: On the Women's Reservation Bill, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "It has been cleared by the cabinet. Now it will be studied and discussed on how to implement the bill. Whether this bill will be implemented now or after 2027 after the delimitation. The… pic.twitter.com/b0TeX7ndRT

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Women Reservation Bill: दशकों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक का जानें कौन है विरोधी और क्यों
CM KCR Writes to PM Modi : केसीआर की संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग
Women Reservation : क्या महिला आरक्षण बिल पर संसद के विशेष सत्र में होगी चर्चा ?

महिला आरक्षण बिल पर अरुण साव का बयान: भाजपा सांसद अरुण साव ने पीएम मोदी के भाषण को ट्वीट कर लिखा कि,"नारीशक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. मैं देश की माताओं, बहनों, बेटियों को नारीशक्ति वंदन अधिनियम के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं."

  • नारीशक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा।

    मैं देश की माताओं, बहनों, बेटियों को नारीशक्ति वंदन अधिनियम के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

    - पीएम आदरणीय श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/QvXDWDW3aK

    — Arun Sao (@ArunSao3) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने पीएम के भाषण को किया ट्वीट: महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने पीएम मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण को ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, "अनेक वर्षों से महिला आरक्षण पर बहुत चर्चाएं और वाद-विवाद हुए हैं. 1996 में इससे जुड़ा बिल पहली बार पेश हुआ था.अटल जी के कार्यकाल में कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, लेकिन उसे पास कराने के लिए आंकड़े नहीं जुटा पाए, जिस वजह से वो सपना अधूरा रह गया."

  • अनेक वर्षों से महिला आरक्षण पर बहुत चर्चाएं और वाद-विवाद हुए हैं।

    1996 में इससे जुड़ा बिल पहली बार पेश हुआ था।

    अटल जी के कार्यकाल में कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, लेकिन उसे पास कराने के लिए आंकड़े नहीं जुटा पाए। जिस वजह से वो सपना अधूरा रह गया।

    PM @narendramodi जी

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सिर्फ महिलाओं के विकास की बात पर्याप्त नहीं है, हमें मानव जाति की विकास यात्रा में नए पड़ाव को अगर प्राप्त करना है, राष्ट्र की विकास यात्रा में नई मंजिलों को अगर पाना है, तो ये आवश्यक है कि Women Led Development को हम बल दें। pic.twitter.com/t3wJECLxTn

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगे उन्होंने लिखा कि, " सिर्फ महिलाओं के विकास की बात पर्याप्त नहीं है, हमें मानव जाति के विकास यात्रा में नए पड़ाव को अगर प्राप्त करना है, राष्ट्र की विकास यात्रा में नई मंजिलों को अगर पाना है. तो ये जरूरी है कि Women Led Development को हम बल दें. महिला सशक्तिकरण की हमारी हर योजना ने महिला नेतृत्व करने की दिशा में बहुत सार्थक कदम उठाए हैं. महिलाओं को अधिकार देने और उनकी शक्ति का उपयोग करने के इस पवित्र काम के लिए शायद ईश्वर ने मुझे चुना है.एक बार फिर हमारी सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है."

बता दें कि बीते 27 सालों से ये बिल लंबित है. मंगलवार को इसे लोकसभा में पेश किया गया है. अब यह बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.