ETV Bharat / bharat

CM KCR Writes to PM Modi : केसीआर की संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 10:00 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar Rao) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने महिलाओं और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संसद के विशेष सत्र में जरूरी विधायी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है.

Telangana CM K Chandrasekhar Rao
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar Rao) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग की. केसीआर ने पत्र में संसद और राज्य विधानसभाओं में ओबीसी के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान का आह्वान किया. मुख्यमंत्री, जो भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष भी हैं, ने शुक्रवार को हैदराबाद में बीआरएस संसदीय दल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री को दो अलग-अलग पत्र भेजे.

बैठक में संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं और ओबीसी प्रत्येक के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया. केसीआर ने लिखा कि तेलंगाना विधानसभा ने 14 जून 2014 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र से संसद और राज्य विधानसभाओं में ओबीसी और महिलाओं के लिए 33-33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का अनुरोध किया.

पत्र में उन्‍होंने लिखा है, 'मुझे यह जानकर निराशा हुई है कि भारत सरकार ने अब तक इस मोर्चे पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है. जैसा कि आप जानते हैं, हमारे संविधान के दूरदर्शी वास्तुकारों ने समाज के सामाजिक और शैक्षिक रूप से हाशिए पर रहने वाले वर्गों के साथ की गई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने के लिए राज्य द्वारा सकारात्मक कार्रवाई के लिए संविधान में उपयुक्त प्रावधान प्रदान करने की परिकल्पना की है. इस उद्देश्य का एक हिस्सा हासिल कर लिया गया है. सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में ओबीसी के लिए आरक्षण प्रदान किया गया है. हालांकि, जैसा कि आप मुझसे सहमत होंगे, संसद और राज्य विधानसभाओं में आनुपातिक प्रतिनिधित्व एक लोकतांत्रिक राजनीति में हाशिए पर रहने वाले वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए एक अनिवार्य शर्त है.'

एक अन्य पत्र में, केसीआर ने मोदी को सूचित किया कि तेलंगाना सरकार सार्वजनिक रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण लागू कर रही है. उन्होंने कहा, 'हालांकि, समाज के हाशिए पर मौजूद वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए लोकतांत्रिक राजनीति में संसद और राज्य विधानसभाओं में उपयुक्त प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है.'

ये भी पढ़ें - Medical Colleges Inauguration : तेलंगाना सीएम केसीआर ने नौ मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.