ETV Bharat / state

टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ NSUI ने दर्ज कराई FIR

author img

By

Published : May 19, 2021, 8:18 PM IST

Updated : May 19, 2021, 10:36 PM IST

पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामला कथित टूलकिट से जुड़ा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक टूलकिट ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

nsui-lodges-fir-against-former-cm-raman-singh-and-sambit-patra
रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ FIR

रायपुर: कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जाली दस्तावेजों की मदद से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रायपुर के सिविल लाइंस थाने में एनएसयूआई नेता ने रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर टूलकिट साझा करने से राज्य की राजनीति गर्म हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एक टूलकिट शेयर किया है.

NSUI ने दर्ज कराई FIR

टूलकिट मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया देश को बदनाम करने का आरोप

पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर विवाद

पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक कथित टूलकिट शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है. रमन सिंह ने लिखा कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है। विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है। महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है #CongressToolkitExposed'

nsui-lodges-fir-against-former-cm-raman-singh-and-sambit-patra
NSUI ने दर्ज कराई FIR

'फर्जी टूलकिट' : कांग्रेस ने नड्डा समेत कई नेताओं की पुलिस में की शिकायत, भाजपा का पलटवार

माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई: आकाश शर्मा

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अनुसंधान विभाग ने दिल्ली में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. हम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर सिविल लाइंस थाने भी पहुंचे हैं. हमने मांग की है कि तुरंत मामला दर्ज किया जाए और राज्य का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. आकाश ने बताया है कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Last Updated : May 19, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.