ETV Bharat / state

रायपुर में फिर मर्डर: 14 दिन में 7 वीं हत्या

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 12:45 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मर्डर का गढ़ बनता जा रहा है. 14 दिन के अंदर 7 लोगों की हत्या हो गई है.

Raipur Police
रायपुर पुलिस

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है. सिर पर पत्थर कुचलकर हत्या की गई है. पत्थर कुचलने की वजह से युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अफसरों के साथ एफएसएल की टीम पहुंची है. युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, पुलिस आसपास के लोगों से यह पूछताछ में जुट गई है. राजधानी में पिछले 14 दिनों के भीतर ये 7 वां मर्डर हुआ है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर पैदल क्यों घूम रहे हैं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ?

कैसे हुई हत्या: पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है. कचना स्थित वीआईपी स्टेट के प्लॉट में एक युवक की लाश मिली. मृतक के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या की गई है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक के हाथ पर बने टैटू के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की मानें तो मृतक आसपास के इलाके का हो सकता है. पुलिस आरोपियों के साथ ही मृतक की पहचान करने में जुट गई है. जल्द ही आरोपी भी पकड़े जाएंगे.

14 दिन में 7 वीं हत्या: राजधानी रायपुर में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 14 दिनों के भीतर 7 हत्या हुई है. जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए रायपुर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही विशेष अभियान भी चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसमें खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सड़कों पर उतर कर गुंडे बदमाशों को अपराध न करने की सलाह दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 15, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.