सड़क पर पैदल क्यों घूम रहे हैं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ?

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:24 PM IST

SSP Prashant Agarwal in action

Raipur crime news: अपराध पर लगाम लगाने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल एक्शन मोड पर आ गए हैं. क्रिमिनल्स को पकड़ने वे खुद सड़क पर घूम रहे हैं. गैंगस्टर समेत नशे के सौदागरों को जेल पहुंचाया गया है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में बढ़ते आपराधिक मामलों के बीच एक बार फिर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. शहर में दिन दहाड़े हो रही हत्या, लूट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. शनिवार को खुद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सड़क पर उतरे. कई मोहल्ले और गलियों में अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए. इसी तरह पुलिस ने रविवार को भी अपना अभियान जारी रखा, जिसमें पुलिस ने 24 किलो गांजे के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस के हाथ कुछ गैंगस्टर भी लगे है. (SSP Prashant Agarwal in action )

अपराधियों पर लगाम लगाने एक्शन में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

Raipur Crime News: क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया में अश्लील सामग्री कौन पोस्ट करता है ?

एसएसपी को उतरना पड़ा सड़कों पर: राजधानी रायपुर में बीते 8 दिन के भीतर 5 हत्या हुई है. शहर में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं भी होने लगी थी. ईटीवी भारत ने शहर में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित भी किया. इसके बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. शनिवार की देर रात एसएसपी अग्रवाल सड़कों पर उतरे. इस दौरान रायपुर पुलिस ने 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 68 प्रकरणों में कुल 78 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.

कोरिया में सट्टेबाजों पर पुलिस ने कसी नकेल, 7 सट्टेबाज गिरफ्तार

पकड़े गए गैंगस्टर: रायपुर में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान में कुछ गैंगस्टर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसमें गुढ़ियारी के निगरानी बदमाश मनजीत सिंह राजपूत और लूटपाट व चोरी के शातिर बदमाश मोहम्मद जुबेर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस की रविवार की कार्रवाई में धरसीवां और खमतराई थाना क्षेत्र में जिला बदर हो चुके उदय जैन को भी गिरफ्तार किया है. दोनों थानों में कई गई कार्रवाई में 24 किलो गांजा जिसकी कीमत दो लाख 48 हजार रुपये जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.