ETV Bharat / state

Kajri Teej 2023: कजरी तीज पर होती है माता पार्वती की आराधना, निमड़ी माता देती है अखंड सौभाग्य का वर, ऐसे करें पूजा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 8:58 PM IST

Kajri Teej 2023: कजरी तीज पर माता पार्वती की खास विधि से पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन कुंवारी और विवाहित महिलाएं निमड़ी माता की पूजा करती है. कजरी तीज के दिन व्रत रखने से निमड़ी माता अखंड सौभाग्य का वर देती हैं.

Kajri Teej
कजरी तीज

कजरी तीज पर कैसे करें पूजा पाठ ?

रायपुर: कजरी तीज 2 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन माता कजरी यानी कि माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन खास विधि से माता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. माता पार्वती सभी कामनाओं को पूरी करती हैं. कजरी तीज पर कुंवारी कन्याएं या फिर विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं. वहीं, कई जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी सुन्दर वर की इच्छा से इस व्रत को करती हैं.

नीम की टहनियों की होती है विशेष पूजा: इस दिन नीम के टहनियों की पूजा की जाती है, जिसे निमड़ी माता कहा जाता है. निमड़ी माता की स्थापना की जाती है. इसके बाद तालाब जैसा छोटा सा घेरा कर पूजा स्थल पर बनाया जाता है. इस तालाब रूपी घेरा में शुद्ध जल, गंगाजल और पवित्र कच्चे दूध को डाला जाता है. इसके बाद निमड़ी माता की पूजा की जाती है. माता को कई तरह की साग-सब्जी, खीर, ऋतु फल, मिठाई, नैवेद्य चढ़ाया जाता है. इसके साथ ही बताशा, लाई, कुमकुम, सिंदूर, होली बंधन के साथ सुहाग पेटारी भी मां को अर्पित की जाती है. फिर माता को नए कपड़े चढ़ाए जाते हैं. माता की पूरे भक्ति भाव से पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को निमड़ी माता अखंड सौभाग्य का वर देती है.

कजरी तीज का पावन पर्व उत्तराभाद्र नक्षत्र शुल योग वव और विष्कुंभकरण मीन राशि के चंद्रमा में मनाया जाएगा. यह पर्व सुहागन स्त्रियों के लिए विशेष पर्व माना जाता है. -विनीत शर्मा, पंडित

Putrada Ekadashi : निसंतान दंपतियों के लिए सौभाग्य लाता है पुत्रदा एकादशी, जानिए कैसे करें पूजा ?
Krishna Janmashtami 2023: 6 सितंबर को रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Jhulan Yatra Festival : राधाकृष्ण के प्रेम का प्रतीक है झूलन यात्रा पर्व, एकादशी से पूर्णिमा तक मनाया जाता है उत्सव

चांद देखकर खोला जाता है व्रत: इस पूजा में नीम की टहनियों का विशेष महत्व होता है. इन्हें पूजा स्थल में सजाया जाता है. इसके बाद मां की पूजा की जाती है. इस पूजा में तालाबनुमा दूध के पात्र को देखने का खास महत्व है. इसे देखकर ही सभी शुभ काम किए जाते हैं. सभी वस्तुओं की छाया इसमें देखी जाती है. इसके बाद ही पूजा को आगे बढ़ाया जाता है. इसके साथ ही निमड़ी माता की आराधना की जाती है. इस दिन चंद्रमा को देखकर व्रत को तोड़ा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.