ETV Bharat / state

Congress strategy in Raipur छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, सीएम भूपेश की योजनाओं पर फोकस

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 6:41 PM IST

Haath se Haath Jodo Yatra: छत्तीसगढ़ मिशन 2023 की रणनीति बननी शुरू हो गई है. राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई. इस बैठक का प्रमुख मुद्दा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा रही.

CM Bhupesh in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

रायपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी करेगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस सरकार अपने 4 साल के कामकाज की सफलता और केंद्र सरकार की नाकामी गिनाएगी. इस अहम यात्रा की तैयारी और रणनीति को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ राजधानी के राजीव भवन में बैठक की.

भूपेश मॉडल को घर घर पहुंचाने की कोशिश : कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि '' यह सौभाग्य की बात है कि राजधानी रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन प्रस्तावित है. अधिवेशन की तारीख भी तय हो चुकी है. एआईसीसी अधिवेशन और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के सिलसिले में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ कुमारी शैलजा ने बैठक की है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि भूपेश सरकार के मॉडल को किस तरह एग्जिबिशन लगाकर लोगों को दिखाया जाएगा.''

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी का कहना है कि '' राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में हैं. वह कश्मीर भी पहुंच चुके हैं. 30 तारीख को श्रीनगर में झंडा फहराया जाएगा. राहुल गांधी ने इतना बड़ा कदम उठाया है. हमें नहीं लगता कि देश भर में ऐसा शायद ही किसी ने किया है. देश भर में शांति का संदेश लेकर, यहां के युवाओं का संदेश लेकर, बेरोजगारी का संदेश लेकर, महंगाई का संदेश लेकर राहुल जी उतरे हैं.''

ये भी पढ़ें- रायपुर में किसान तिरंगा रैली की तैयारी

कुमारी शैलजा के मुताबिक ''जमीन पर लोगों की बात सुन रहे हैं. जन जन की आवाज सुन रहे हैं. ऐसा कदम किसी ने अभी तक नहीं उठाया है. इसके विपरीत भाजपा नेता कभी लोगों की बातें नहीं सुनते. कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच में उतरकर राहुल जी के नेतृत्व में लोगों के बीच में जाकर उनसे बात कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी अब छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.