Corana Third Wave Chhattisgarh: 3455 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 4 की मौत

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 8:39 AM IST

effect of third wave in chhattisgarh

Effect of third wave Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को करीब साढ़े तीन हजार नए कोरोना केस मिले. रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी (corona infection in raipur ) दर्ज की जा रही है. प्रदेश भर 46 हजार 495 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 3455 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.43 फीसदी हो गई है. नारायणपुर को छोड़ 27 जिलों में 3455 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना से 4 की मौत हुई है. 69 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.

प्रदेश में ये है स्थिति

  • एक्टीव केस 13066 हो गए हैं.
  • अब तक 10 लाख 20 हजार 811 संक्रमित हुए.
  • अब तक कुल 9 लाख 94 हजार 132 लोग ठीक हुए.
  • अब तक 13 हजार 6 सौ 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिलेवार मरीजों की संख्या

  • दुर्ग-463
  • राजनांदगांव-85
  • बालोद-20
  • बेमेतरा-08
  • कबीरधाम-14
  • रायपुर-1024
  • धमतरी-30
  • बलौदा-47
  • महासमुंद-05
  • गरियाबंद-04
  • बिलासपुर-372
  • रायगढ़-455
  • कोरबा-319
  • जांजगीर-177
  • मुंगेली-22
  • गौरेला-04
  • सरगुजा-52
  • कोरिया-58
  • सूरजपुर-65
  • बलरामपुर-11
  • जशपुर-189
  • बस्तर-11
  • कोंडागांव-09
  • दंतेवाड़ा-07
  • सुकमा-20
  • कांकेर-17
  • नारायणपुर-00
  • बीजपुर-14

यह भी पढ़ेंः जांजगीर चांपा विधायक कोरोना संक्रमित, वर्चुअल मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा हाल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

तारीखसंक्रमित मरीज
26 दिसंबर46
27 दिसंबर49
28 दिसंबर69
29 दिसंबर106
30 दिसंबर150
31 दिसंबर190
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1058
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2828
8 जनवरी3455
Last Updated :Jan 9, 2022, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.