जांजगीर चांपा विधायक कोरोना संक्रमित, वर्चुअल मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा हाल

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:09 PM IST

Janjgir Champa MLA corona infected

Corona infected MLA in Janjgir Champa: विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने वर्चुअल मीटिंग की. मीटिंग के दौरान अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमित विधायक चंदेल से उनका हाल जाना. उन्होंने जिले में सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर सख्ती बरतने को कहा.

जांजगीर चांपा: जिले में बढ़ते कोरोना को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने जिले में कोविड पॉजिटिव की स्थिति और उसके रोकथाम के उपाय पर चर्चा की. मीटिंग में प्रदेश के कई बड़े नेताओं के कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी गई. विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक चंदेल से पूछा कि आप भी कोरोना संक्रमित थे. अब क्या हाल है? अध्यक्ष के सवाल का जवाब देते हुए नारायण चंदेल ने अपना स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी दी.

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने वर्चुअल मीटिंग

सख्त कोरोना गाइडलाइन के साथ खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी पर रोक के निर्देश

वर्चुअल मीटिंग के दौरान विधायक सौरभ सिंह और नारायण चंदेल ने कोरोना के पहले और दूसरे लहर में हुई कमियों से कलेक्टर और प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. विधायक नारायण चंदेल ने कोरोना आपदा में खाद्य पदार्थ की कालाबाजारी को रोकने की मांग के साथ कार्रवाई की भी बात कही.

यह भी पढ़ेंः PM Modi Security Lapse Case:रमन सिंह का भूपेश बघेल पर तंज, कहा- सीएम होते हुए सरपंच स्तर की भाषा

कोरोना रोकथाम के उपायों पर चर्चा

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार और सुरक्षा के लिए किए गए उपायों एवं प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया कि जिले में पहले कोविड मरीजों के उपचार के लिए 1200 बेड उपलब्ध थे, जिसे बढ़ाकर अब 1800 कर दिया गया है. इनमें से 750 बेड ऑक्सीजन युक्त है. प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.