ETV Bharat / state

रमन सिंह से जानिए छत्तीसगढ़ में कौन बन रहा है नया सीएम

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 2:52 PM IST

Who is new CM of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सीएम पर मंथन

Chhattisgarh New CM छत्तीसगढ़ को जल्द नया सीएम मिल सकता है. आज दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में सीएम नाम पर फैसला होना तय माना जा रहा है. Chhattisgarh New CM

छत्तीसगढ़ सीएम पर मंथन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए सीएम को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक लगातार चल रही है. दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आज छत्तीसगढ़ सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. बुधवार को सांसद से विधायक बने तीन बीजेपी नेता अरुण साव, गोमती साय और रेणुका सिंह ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद इन तीनों नामों को सीएम पद का प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है.BJP Parliamentary Party

9 दिसंबर को रायपुर में विधायक दल की बैठक: इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. मंगलवार को भी दिनभर इस मुद्दे पर बैठक चली. बताया जा रहा है कि आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद 8 दिसंबर को बीजेपी पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ आएंगे. इसके बाद 9 दिसंबर को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें दिल्ली में तय हुए नामों पर आखिरी फैसला होगा.BJP legislature party meeting soon in Raipur

सीएम रेस में रमन सिंह टॉप पर: सीएम रेस में रमन सिंह का नाम सबसे आगे आने के मीडिया के सवाल पर रमन सिंह ने कहा "जितना आपको समझ में आ रहा है उतना ही मुझे भी समझ आ रहा है. उससे ज्यादा मुझे भी समझ में नहीं आ रहा हैं."

पार्लियामेंट का सत्र चल रहा है. दो दिन में पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ आएंगे. जिसके बाद सीएम के चेहरे पर नाम फाइनल हो जाएगा. - रमन सिंह, पूर्व सीएम छत्तीसगढ़

ओबीसी या आदिवासी सीएम चुनना तय: छत्तीसगढ़ में नए सीएम के नामों की रेस में भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, और रायगढ़ सांसद गोमती साय का नाम प्रमुख रहा. बुधवार को तीनों सांसदों ने इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की. जिससे ये बात साफ हो गई है कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी या आदिवासी सीएम बन सकता है. रेणुका सिंह, गोमती साय और सरोज पांडे इस समय दिल्ली में ही मौजूद हैं.

अरुण साव: ओबीसी सीएम की लिस्ट में छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव नंबर एक पर है. सालभर पहले ही भाजपा अध्यक्ष बनते ही साव ने छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा का कमान संभाली. बूथ स्तर पर सबसे पहले उन्होंने भाजपा को मजबूत करने की शुरुआत की. शुरू से ही कांग्रेस पर आक्रामक बने रहे जिसका असर ये हुआ कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने वापसी की और अब अरुण साव सीएम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

आदिवासी महिला भाजपा नेता रेणुका सिंह: अरुण साव के बाद दो आदिवासी महिला नेताओं का नाम सामने आ रहा है. जिनमें केंद्रीय राज्य मंत्री रही रेणुका सिंह और रायगढ़ से लोकसभा सांसद रही गोमती साय शामिल है. रेणुका सिंह आदिवासी महिला नेता होने के साथ तेज तर्रार नेता है. रामानुजगंज से विधायक और सरगुजा से सांसद रही. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भरतपुर सोनहत में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के सामने खड़ा किया. चुनाव प्रचार के दौरान अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रही और आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक गुलाब कमरो को 5000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया.

गोमती साय: गोमती साव भी भाजपा की आदिवासी नेता हैं. जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीति में शुरुआत की और रायगढ़ से लोकसभा सांसद बनी. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पत्थलगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया. इस चुनाव में गोमती साय कांग्रेस के दिग्गज नेता रामपुकार सिंह को हराकर पार्टी आलाकमान की नजरों में आ गई. अब सीएम रेस में हैं.

धमतरी विधानसभा का अनोखा मिथक, जानिए क्यों पड़ता है जनता पर भारी ?
Chhattisgarh BJP In Action: बीजेपी सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर राजनीति
क्या अकलतरा विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए है अपशगुन, जानिए रहस्य
Last Updated :Dec 7, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.