ETV Bharat / state

Chief Secretary Meeting : कलेक्टर्स और कमिश्नर की चीफ सेक्रेटरी लेंगे बैठक, 18 एजेंडों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:11 PM IST

Chief Secretary Meeting
कलेक्टर्स और कमिश्नर की चीफ सेकेट्री लेंगे बैठक

Chief Secretary take meeting छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी कलेक्टर और संभाग आयुक्त को पत्र जारी किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन मंगलवार को सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टर की बैठक लेंगे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स और संभागायुक्तों की बैठक लेने वाले हैं. बैठक मंगलवार शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगी. मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी कलेक्टर और कमिश्नर को इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.

किन मुद्दों पर होगी बैठक :मुख्य सचिव अमिताभ जैन इस बैठक में 18 एजेंडों पर चर्चा करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री सचिवालय, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े एजेंडे शामिल रहेंगे.


मुख्य सचिव की बैठक का एजेंडा : बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर एजेंडों पर बात की जाएगी.जिनमें घोषणाओं के पूरा होने की स्थिति,कार्य प्रगति,सामुदायिक भवनों के लिए आबंटित भूमि की स्थिति समेत बजट में शामिल सीएम भूपेश बघेल की घोषणाओं के एस्टीमेट,स्वीकृति और भूमि पूजन की तैयारियों के बारे में चर्चा होगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की प्रगति , स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भवन रिनोवेशन, शिक्षक भर्ती, विद्यार्थियों का प्रवेश , स्कूलों में छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं बैंक खाते के आधार लिंकिंग को जुलाई माह में पूरा करने की तैयारी पर बात होगी. बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण की प्रगति , बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों को स्टार्टअप स्वरोजगार हेतु ऋण तथा इक्विटी सहायता, शार्क टैंक का आयोजन संबंधी एजेंडों पर चर्चा होगी.

आदिपुरुष को लेकर सियासत हुई गर्म, बीजेपी कांग्रेस के बीच तकरार
भाजयुमो के सीएम हाउस घेराव को लेकर शहर के अंदर ट्रैफिक रूट डायवर्ट
पीएससी घोटाले को लेकर रायपुर में भाजयुमो का सरकार के खिलाफ संग्राम

नए प्रोजेक्ट्स की स्थिति की होगी समीक्षा : इस बैठक में सी-मार्ट में विक्रय की रिपोर्ट, रीपा प्रोजेक्ट की प्रगति , गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की प्रगति,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा होगी. उसके अलावा सहकारी समितियों में खाद, बीज, वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता एवं उठाव,अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क,नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से निपटने पर बात होगी. इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन की प्रगति स्वामी आत्मानंद कॉलेज (इंग्लिश मीडियम ) की स्थिति,आगामी मानसून में होने वाले बीमारियों से बचाव के उपाय एवं तैयारियों पर भी विचार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.