ETV Bharat / state

बुधवार को प्रदेश का मौसम रहेगा ड्राई, अगले दो दिन तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 10:38 AM IST

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ का मौसम

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ का मौसम बुधवार को शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर पूर्व से ठंडी हवाओं के आने से कई जगहों पर तापमान में गिरावट जारी है. पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी है. Cold Winds from north east In Chhattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवा की वजह से धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक तापमान ऐसे ही बने रहेंगे. लेकिन बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की वजह से न्यूनतम तापमान में में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. हालांकि रात के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है.

न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. लेकिन दो दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड में कमी आएगी. बुधवार को रायपुर के आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं. जिसके चलते आज लोगों को हल्की उमस महसूस होगी."

Dori Ka Tel इस विंटर अपने हाथ पैर में लगाइए डोरी का तेल, होगा ये फायदा
2045 तक पूरी दुनिया में 78 करोड़ से अधिक लोग शुगर की बीमारी से होंगे ग्रस्त, जानें आज का दिन क्यों है खास
Bhai Dooj 2023 यमराज ने बहन यमुना को दिया था वचन,जानिए भाई दूज की पौराणिक कथा ?

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.02 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.