ETV Bharat / state

Corona Infected Patient: क्या आप भी समझते हैं खत्म हो गया कोरोना, सावधान तीन दिन पहले दुर्ग में मिला एक संक्रमित

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:47 PM IST

Corona Infected Patient
तीन दिन पहले दुर्ग में मिला एक संक्रमित

Corona Infected Patient छत्तीसगढ़ में कहीं भी कोरोना का नामों निशान नहीं है. बाजार हो या माॅल, लोग बेरोकटोक खरीदारी करते और परिवार के साथ घूमते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों को छोड़ ही दीजिए डाॅक्टर साहब भी मास्क लगाने से ऐतराज करने लगे हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि कोरोना एकदम से खत्म हो गया है तो सावधान हो जाइए.

रायपुर: छत्तसीगढ़ में वैसे तो कोरोना का पाॅजिटिविटी दर शून्य है. किसी भी जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. लेकिन 22 जुलाई को छ्त्तीसगढ़ में हुए 93 सैंपलों की जांच में एक की कोरोना संक्रमित निकला. यह नया मरीज दुर्ग में मिला है, जिसका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. दुर्ग के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी के 32 जिलों में कोरोना का नया केस 25 जुलाई यानी मंगलवार तक नहीं आया है.

चुनावी मौसम में बढ़ सकते हैं केस: वर्तमान में कोरोना के केसेस लगभग न के बराबर हैं. बाजार से लेकर चौक चौराहों पर तक माॅल से लेकर दफ्तरों में कहीं कोई पाबंदी नहीं है. कोरोना के समय बरती जाने वाली एहतियात भी अब शायद ही लोगों को याद है. मगर याद रहे, कुछ समय के अंतराल पर एकाध केस मिल ही जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है और चुनावी सरगर्मी भी तेज है. जनसंपर्क अभियान और रैलियों में सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले समय में एक बार फिर कोरोना के केस छत्तसीगढ़ में बढ़ सकते हैं.

प्रदूषण और संक्रामक रोगों से भी बचाता है मास्क: कोरोना शून्य होते ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग और मास्क को अलविदा कह दिया. बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ता है. ऐसे में मास्क गंदगी वाले स्थानों पर बैक्टीरिया और वायरस के अटैक से बचाते हैं. इसलिए मास्क जेब में जरूर रखें और जब आपको लगे कि आप भीड़ में हैं या गंदगी वाली जगहों पर हैं तो इसे लगाना न भूलें.

जानिए ये हैं मास्क लगाने का कुछ फायदे:

-संक्रामक बीमारियों से बचाव.

-संक्रामक व्यक्ति के खांसने या छींकने पर रोगों से बचाव.

-प्रदूषण से बचाव.

-दूषित बैक्टीरिया और खतरनाक वायरस से बचाव.

Treatment For One Rupee In Raipur: रायपुर की अनोखी क्लीनिक, जहां मरीजों को एक रुपए में मिलता है इलाज
गरियाबंद में कोरोना संक्रमण, कोरोना हॉटस्पॉट बनने की कगार पर स्कूल और हॉस्टल
Surajpur children Corona: सूरजपुर में 17 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना का अब तक का लेखा जोखा: कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ में 11 लाख 87 हजार 690 लोक संक्रमित मिल चुके. अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 178851 है. अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से हुई मौतों की संख्या 14190 है. वहीं छत्तसीगढ़ के 11 लाख 73 हजार 499 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.