ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: बालोद में दो परिवार के 9 लोग अचानक बीमार, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 10:04 PM IST

breaking news of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

22:03 June 15

बालोद में दो परिवार के 9 लोग अचानक बीमार, एक की मौत

बालोद में दो परिवार के 9 लोग अचानक बीमार पड़ गए हैं. इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन लोगों को हायर सेंटर राजनांदगांव रेफर किया गया है. तीन लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरेगांव में इलाज किया जा रहा है.

20:38 June 15

पीईटी और पीपीएचटी का रिजल्ट घोषित

छत्तीसगढ़ में पीईटी और पीपीएचटी का रिजल्ट घोषित हो गया है. पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया है. 22 मई 2022 को दोनों परीक्षाएं हुई थी. पीईटी में 12 हजार 490 और पीपीएचटी में 22 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने यह परिणाम जारी किया है.

20:18 June 15

कोरिया में आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत

कोरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई. यह घटना जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम चैती के दादर टोला की है.

19:11 June 15

बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का छत्तीसगढ़ दौरा

बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का छत्तीसगढ़ दौरा है. वह 17 जून को रायपुर आ रहे हैं. इस दौरान वह तीन जिलों में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन 17 और 18 जून को जांजगीर-चांपा , कोरबा और रायगढ़ प्रवास के पर रहेंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन 17 जून को जांजगीर-चांपा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे. वह रात्रि विश्राम कोरबा में करेंगे. 18 जून सुबह नितिन नवीन 11:00 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे. वहां पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी 18 जून शाम को झारसुगुड़ा से दिल्ली रवाना होंगे.

16:53 June 15

राहुल साहू से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में राहुल साहू से मिलने पहुंचे हैं. राहुल साहू का मंगलवार की रात जांजगीर में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था. उसे बोरवेल से सुरक्षित निकालकर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अभी सीएम राहुल साहू से अपोलो अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं

16:52 June 15

राहुल साहू से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में राहुल साहू से मिलने पहुंचे हैं. राहुल साहू का मंगलवार की रात जांजगीर में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था. उसे बोरवेल से सुरक्षित निकालकर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अभी सीएम राहुल साहू से अपोलो अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं

15:52 June 15

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया

सीएम बघेल का ट्वीट
सीएम बघेल का ट्वीट

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में हैं. वह यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी की तरफ से सवाल पूछे जाने का विरोध कर रहे हैं. नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं के साथ सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. सीएम बघेल राहुल गांधी के साथ निकले तो उन्हें रोक दिया गया. जिसके बाद सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ये तो गुंडागर्दी की हद है.लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि , कांग्रेस दफ्तर में पुलिस घुसकर कार्यकर्ताओं को मार रही है. ये सीधे लोकतंत्र की हत्या कर रहें हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि क्या मैं अपने घर इनसे पूछकर जाऊंगा. मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊँगा? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ, मुझे Z+ सुरक्षा है. मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएँगे. मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है. आखिर साज़िश क्या है?

15:25 June 15

BREAKING NEWS:

जांजगीर चांपा में बोरवेल से निकाले गए राहुल साहू का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. राहुल साहू अभी बुखार और इंफेक्शन से परेशान हैं. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. राहुल का हालचाल जानने कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं. शैलेष पांडेय ने राहुल साहू का हालचाल जाना है. विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि राहुल काफी साहसिक बच्चा है. उसका परिवार काफी हिम्मत वाला है.

Last Updated :Jun 15, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.