BJP CG Assembly gherao in Raipur: बीजेपी का विधानसभा घेराव, प्रशासन सतर्क, रायपुर के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
Published: Mar 14, 2023, 8:03 PM


BJP CG Assembly gherao in Raipur: बीजेपी का विधानसभा घेराव, प्रशासन सतर्क, रायपुर के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
Published: Mar 14, 2023, 8:03 PM
आज रायपुर में बीजेपी विधानसभा का घेराव करने जा रही है. पीएम आवास योजना को लेकर बीजेपी का यह विरोध प्रदर्शन है. इस प्रोटेस्ट को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. रायपुर में ट्रैफिक को लेकर रायपुर पुलिस ने रोड मैप जारी किया है.
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव करने जा रही है. भाजपा का दावा है कि एक लाख से अधिक लोग विधानसभा घेराव में शामिल होंगे. घेराव कार्यक्रम के पहले रिंग रोड नंबर 3 के किनारे ग्राम कचना के पास विशाल आम सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां से विधानसभा घेराव के लिए रैली निकलेगी. इस दौरान विधानसभा आने वाले सभी मार्गों में मजबूत बैरिकेट्स लगाकर रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. जहां से सामान्य यातायात का आवागमन करना संभव नहीं है. केवल स्कूली छात्र और स्कूली वाहन ही सुबह 6 से 10 बजे तक आवागमन कर सकते हैं. वह भी वे जिनका विद्यालय या महाविद्यालय इस मार्ग में है.
बलौदाबाजार जाने के लिए इस रोड का इस्तेमाल करें: यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार से रायपुर आने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग के स्थान पर खरोरा से आरंग होकर रायपुर आवागमन कर सकते हैं. वहीं रायपुर से बलौदाबाजार जाने वाले ड्राइवर और आम नागरिक भी इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं.
बिलासपुर से महासमुंद जाने के लिए इस रूट से जाएं: बिलासपुर से रिंग रोड नंबर 3 होकर महासमुंद की ओर जाने वाले वाहन चालक विधानसभा रोड को छोड़कर सीधे भनपुरी चौक से रिंग रोड होकर जा सकते हैं. इसके लिए रिंग रोड नंबर दो का इस्तेमाल कर सकते हैं. टाटीबंध चौक से रायपुर रिंग रोड नंबर 1 होकर महासमुंद की ओर आवागमन कर सकेंगे. वहीं महासमुंद से बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.
दुर्ग-भिलाई के लिए इस रूट का करें पालन: दुर्ग भिलाई से होकर आने वाले वाहन चालक जिन्हें बलोदा बाजार जाना है. वे असुविधाओं से बचने हेतु बलौदा बाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से आरंग होकर खरोरा तक आवागमन कर सकेंगे. जबकि बलौदा बाजार से रायपुर होकर दुर्ग भिलाई की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.
धमतरी से होकर बलौदा बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक और आम नागरिक असुविधा से बचने के लिए बलौदा बाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर आरंग से खरोरा होकर आवागमन कर सकेंगे.
