रायपुर सीएम भूपेश बघेल रविवार को बलौदाबाजार और भाटापारा के दौरे पर हैं दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर कई प्रहार किए सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है सीएम ने कहा है कि बीजेपी को दिल्ली नेताओं से बत्ती पड़ी है जिसकी वजह से वह छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं रासुका केंद्र का कानून है बीजेपी चाहे तो इसमें परिवर्तन करवा दे पत्रकारों ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में लगाए गए रासुका का बीजेपी विरोध कर रही है बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन की तैयारी की गई है इस मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव वकील है रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे हैं रासुका केंद्र सरकार का कानून है वह 6 महीने में रिन्यू किया जाता है यह देश का कानून है केंद्र में उनकी सरकार है इस कानून को खत्म करवा दें क्यों नहीं करवाते हैं रासुका पर बीजेपी हाय तौबा क्यों मचा रही सीएम बघेल ने कहा कि रासुका केंद्र सरकार का कानून है और हर 6 महीने में एक निश्चित अंतराल में उसको रिन्यू करते हैं यह क्या पहली बार हो रहा है या उनके कार्यकाल में नहीं था यह अपने आप 6 महीने के अंतराल में रिन्यू होता रहता है हर प्रदेश में होता है भाजपा शासित राज्यों में क्या नहीं है क्योंकि यह केंद्र का कानून है और हर 6 महीने के अंतराल में डीएम को अधिकार दिया जाता है उसी के तहत किया गया है उसमें हाय तौबा क्यों मचा रहे हैं बीजेपी नेताओं को दिल्ली से पड़ी है बत्ती छत्तीसगढ़ में क्यों है शांति सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी हर वो चीज को लोगों के बीच में ऐसे पहुंचना चाहती है जैसे पहली बार हो रहा है हमने क्या रासुका को लेकर विधानसभा में कोई कानून पारित किया है मंत्रिमंडल का कोई फैसला है किसके खिलाफ रासुका लगा है बताइए इनको फिर से बत्ती पड़ी है कि फिर कोई षड्यंत्र करके जाओ छत्तीसगढ़ में शांति क्यों है छत्तीसगढ़ के लोग खुशहाल क्यों हैं छत्तीसगढ़ में अमनचैन क्यों है सब वर्गों में समृद्धि कैसे आ रहा है यह भारतीय जनता पार्टी को पच ही नहीं रहा है इसीलिए यह नए नए षडयंत्र कर रहे हैं ये भी पढ़ें Mohan Mandavi Big Statement On Conversion धर्मांतरण पर सांसद मोहन मंडावी का बड़ा बयान सरकार करवा रही धर्मांतरण बीजेपी के पास सिर्फ दो हथियार धर्मांतरण और सांप्रदायिकता सीएम बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ दो हथियार है पहला धर्मांतरण और दूसरा सांप्रदायिकता इनके पास कोई मुद्दा नहीं है यह समाज में विद्वेष फैलाने का काम करते हैं ये ना वो पेसा नियम ला सकें 15 सालों तक सरकार में थे फॉरेस्ट राइट्स एक्ट के तहत सबको पट्टा वह दे नहीं पाए उनके लघु वन उपज भाजपा के समय खरीदा नहीं जाता था इनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्च बनेइनके पास दो हथियार है एक धर्मांतरण दूसरा संप्रदायिकता इसके अलावा इनको आता भी कुछ नहीं है