ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang 31 January आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:09 AM IST

हिन्दू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 31 जनवरी 2023 मंगलवार का पंचांग क्या कहता है.tithi today

Aaj ka Panchang
आज का पंचांग 31 जनवरी

रायपुर/हैदराबाद: आज दिनांक 31 जनवरी 2023 मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. विक्रम संवत 2079, राक्षस. शक संवत 1944 शुभकृत. पूर्णिमांत माघ अमांत माघ. आज शुभ तिथि दशमी 11:53 मिनट तक है. नक्षत्र रोहिणी 00:39 1 फरवरी तक है. इसी तरह योग ब्रह्मा सुबह 10:59 तक है. करण गरजा 12:53 बजे तक है. करणा वनिजा 00: 55 1 फरवरी तक है. पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय का समय सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 5 बजकर 59 मिनट है. चंद्रोदय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट मिनट. चंद्रास्त सुबह 2 बजकर 56 मिनट पर. आज जैन समुदाय का प्रमुख व्रत रोहिणी व्रत है.

आज का शुभ मुहूर्त 31 जनवरी : अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 23 मिनट से 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 8 मिनट से 1 बजकर 1 मिनट तक. गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 57 मिनट से 6 बजकर 23 मिनट तक. अमृत काल रात 9 बजकर 8 मिनट से 10 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. रवि योग सुबह 7 बजकर 10 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 39 मिनट तक.

Dhan Prapti Ke Upay: अचानक धन पाने के लिए करें ये काम

आज का अशुभ मुहूर्त 31 जनवरी: राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक. सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड योग. दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजतक 52 मिनट तक गलिकालं रहेगा. भद्राकाल मध्यरात्रि 12 बजकर 55 मिनट से सुबह 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.

Nimbu Ka Totka : सिर्फ एक नींबू और चमक जाएगी किस्मत

आज के उपाय: मंगलवार को बजरंगी बली की विशेष पूजा करें. चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी को चढ़ाएं.

Daily Love Rashifal : आपकी बोली का जादू करेगा इम्प्रेस,इन राशियों की पूरी होगी नए पार्टनर की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.