ETV Bharat / bharat

Daily Love Rashifal : आपकी बोली का जादू करेगा इम्प्रेस,इन राशियों की पूरी होगी नए पार्टनर की तलाश

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:04 AM IST

ईटीवी भारत आपके लिए हर दिन आपका स्पेशल लव राशिफल (Daily Love Horoscope) लेकर आता है, ताकि आप अपनी लव लाइफ प्लान कर सकें और बतायी गयी सावधानियों को जानकर अलर्ट हो सके. इसलिए मेष से लेकर मीन तक ( Rashifal 31 january 2023 ) हर एक राशि के लिए आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj Ka Love Rashifal) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात, ताकि अपना दिन और बेहतर कर सकें... Rashifal 31 january 2023 .

Love Horoscope aaj Ka Love Rashifal Astrological Signs Love Prediction in Hindi Daily 31 january 2023
लव राशिफल

हर दिन Etv भारत आपका लव राशिफल बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल ( Aaj ka love Rashifal ) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal . Love Rashifal 31 january 2023 .

मेष राशि :

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. आज लव-बर्ड्स अधिक इमोशनल रहेंगे. ज्यादा बातचीत से नुकसान हो सकता है. फ्रेंड्स और लव पार्टनर का कठोर व्यवहार आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है. तन और मन में भय का अनुभव होगा.दुर्घटना की आशंका है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें.

वृषभ राशि:

आज चंद्रमा वृषभ राशि में है. लव-लाइफ में आपकी चिंताएं कम होंगी. इस कारण उत्साह बना रहेगा. आज अधिक कल्पनाशील बनेंगे. अपनी क्रिएटिविटी को फ्रेंड्स और लव-पार्टनर तक पहुंचाने के लिए समय अनुकूल है. मित्रों, लव-पार्टनर के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं. अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा.

मिथुन राशि:

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. आपके निर्धारित काम पूरे होने में विलंब होगा. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलकर खुशी का अनुभव करेंगे. लव-लाइफ में समय अनुकूल है. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना मतभेद दूर होगा. लव-लाइफ में पॉजिटिविटी लाने के लिए आप प्रयास करेंगे.

कर्क राशि:

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. आज का दिन आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मौज-मस्ती में गुजरेगा.आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे.वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी और जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा.मित्रों, लव पार्टनर के साथ घूमने- फिरने जा सकते हैं.

सिंह राशि:

आज चंद्रमा वृषभ राशि में है. लव-लाइफ में किसी बात की चिंता आपको लगी रहेगी.इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे.वाणी और व्यवहार में संयम रखें.स्वभाव में गुस्से के कारण फ्रेंड्स और लव पार्टनर से विवाद हो सकता है.जल्दबाजी में आप कोई कदम ना उठाएं.

कन्या राशि:

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपसे खुश रहेंगे. आपकी पदोन्नति हो सकती है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से आर्थिक लाभ के नए द्वार खुलेंगे.मित्रों, लव-पार्टनर के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं. आप वैवाहिक जीवन का संपूर्ण आनंद प्राप्त कर सकेंगे. लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी .

तुला राशि:

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. आज लव-लाइफ में भी सफलता मिलेगी. भाग्य आपके साथ होने से आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से प्रोत्साहन मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपका वैवाहिक जीवन आनंद से भरपूर रहेगा. आपको अच्छा दांपत्यसुख प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि :

आज चंद्रमा वृषभ राशि में है. लव-बर्ड्स के लिए समय मध्यम फलदायक है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनरके साथ बहस से आपको बचना चाहिए. आप रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट की बातों को भी महत्व दें. आज शारीरिक थकान और आलस्य महसूस होगी, इस कारण लव-लाइफ में उत्साह नहीं होगा.

धनु राशि:

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. आज कोई खराब बात या घटना या उग्र स्वभाव के कारण आप मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आज लव-बर्ड्स को क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती हैं. आज लव-लाइफ में बहस से बचना चाहिए. किसी नए संबंध के कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है. प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने की जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है.

मकर राशि:

आज चंद्रमा वृषभ राशि में है. आज फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ घूमने-फिरने का मन करेगा. वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा. दोपहर के बाद आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. ऑफिस में विवाद हो सकता है. नेगेटिव विचारों से आप दूर रहें, हो सके तो आज के दिन को धैर्य के साथ गुजारें.

कुंभ राशि:

आज चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशि में है. आज आप अपने काम में सफलता प्राप्त करेंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर आपके काम की सराहना करेंगे. लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत बनेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर आपको सहयोग देंगे. लव-लाइफ में आज के दिन संतुष्टि रहेगी.

मीन राशि:

आज चंद्रमा वृषभ राशि में है. आप अत्यधिक इमोशनल बने रहेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ संबंध मजबूत बनेंगे. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात आपके उत्साह को बढ़ाएगी. आज आप आज मौज-मस्ती, मनोरंजन के मूड में रहेंगे. नए रिश्तों की शुरुआत कर सकते हैं.हालांकि आपको मन और वाणी को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है.

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.