ETV Bharat / state

Success Story: रायगढ़ का कांस्टेबल बना डिप्टी कलेक्टर

author img

By

Published : May 12, 2023, 5:08 PM IST

Updated : May 12, 2023, 5:15 PM IST

रायगढ़ में एक कांस्टेबल महेश कुमार सिदार ने सीजी पीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया है. अब वह डिप्टी कलेक्टर बनेंगे. महेश रायगढ़ जिले में आरक्षक से डिप्टी कलेक्टर के पद तक पहुंचने वाले पहले शख्स हैं.

deputy collector
डिप्टी कलेक्टर

रायगढ़ में किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर

रायगढ़: कहते हैं मेहनत करने वालों को मंजिल मिल ही जाती है. रायगढ़ के महेश सिदार ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. किसान के बेटे महेश सिदार साल 2013 में पहले कांस्टेबल बने. लेकिन अच्छा पद पाने के लिए मेहनत जारी रखी. अब उनकी मेहनत रंग लाई है. महेश सिदार ने CG PSC 2021 एग्जाम क्लियर कर लिया है. अब वह डिप्टी कलेक्टर बनेंगे.

सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत: महेश सिदार ने कड़ी मेहनत कर अपनी तकदीर खुद लिखी है. उन्होंने अपने चौथे अटेम्प्ट में सीजी पीएससी एग्जाम क्रैक किया है. महेश का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है. डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने से महेश काफी खुश हैं.

असफलता से हार नहीं मानी: इससे पहले महेश कुमार सिदार ने तीन बार सीजीपीएससी परीक्षा दिया था. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. महेश सिदार ने अपनी नाकामयाबी से कभी हार नहीं मानी, बल्कि उससे सबक लेकर लगातार खुद को संवारा.

"नौकरी करने के दौरान समय मिलने पर लगातार कई घंटे पढ़ाई करता था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हो गया हूं." - महेश कुमार सिदार

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

परिजनों से मिला पूरा सपोर्ट : महेश कुमार सिदार ही नहीं बल्कि उनके भाई भी प्रतिभावान हैं. बड़ा भाई कोंडागांव में आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त हैं. छोटा भाई सारंगढ़ के तहसील में बाबू है. महेश रायगढ़ जिले के कांटाहरदी गांव के निवासी हैं. किसान के इन तीनों बेटों ने अपने परिवार और जिले का मान बढ़ाया है.

Last Updated : May 12, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.