ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने लगाया झाड़ू-पोछा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2024, 9:01 PM IST

Shyambihari Jaiswal: मनेंद्रगढ़ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सोमवार को झाड़ू-पोछा लगाया. साथ ही लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.

Minister Shyambihari Jaiswal swept
श्यामबिहारी जायसवाल ने लगाया झाड़ू

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूरे देश में पीएम मोदी के आह्वान पर हर कोई मंदिरों की साफ-सफाई कर रहा है. इन दिनों नेता और मंत्री भी इस सफाई अभियान में जुड़ गए हैं. इस कड़ी में मनेंद्रगढ़ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार को छत्तीसगढ़ के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने झाड़ू-पोछा लगाया. साथ ही लोगों से मंदिर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.

मंत्री ने मंदिर परिसर में लगाया पोछा: दरअसल, छत्तीसगढ़ के स्वस्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सोमवार को मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पोछा भी लगाया. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के अन्य नेता वहां मौजूद रहे. इसके बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है. हम अपने-अपने क्षेत्र में अयोध्या जैसा माहौल तैयार कर रहे हैं. भगवान राम हमारे आराध्य हैं."

22 जनवरी को खास बनाने का किया जा रहा प्रयास: साथ ही उन्होंने कहा कि, " 22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी. इसी तरह हम लोगों ने निर्णय लिया है कि सभी जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल बनाएंगे. इससे दो फायदा होगा. एक तो सामान्य व्यक्ति को दर्शन करने में और उत्सव मनाने में दिक्कत नहीं आएगी. वहीं, दूसरी ओर वीआईपी जाएंगे तो उनके साथ सुरक्षा व्यवस्था तमाम रहेगी. इस लिए निर्णय लिए है कि वीआईपी वहां कम ही दर्शन के लिए जाएं और अपने अपने क्षेत्र में भव्य आयोजन करें."

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जनवरी से 20 जनवरी तक देश भर के मंदिरों में श्रम दान करने की लोगों से अपील की है. यही कारण है कि हर कोई मंदिर की साफ-सफाई कर रहा है. नेता और मंत्री भी बढ़-चढ़ कर मंदिरों की साफ-सफाई कर रहे हैं, जिसका फोटो और वीडियो लगातार सामने आ रहा है.

कांग्रेस के अयोध्या राम मंदिर ना जाने पर सियासत तेज, अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया अटैक
बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मंदिर में लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश
भगवान राम जी के दर्शन के लिए उल्टे पांव पदयात्रा कर रहे डोंगरगढ़ के मेहुल लखानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.