ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में अटल आवास का बुरा हाल, खतरे के बीच रहने को मजबूर गरीब

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 2:08 PM IST

Bad Condition Of Atal Awas
मनेंद्रगढ़ में अटल आवास का बुरा हाल

Bad Condition Of Atal Awas छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बड़ा योगदान है.अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में कई योजनाएं पूरे देश में लागू हैं.छत्तीसगढ़ में ऐसी ही योजना के तहत गरीबों को मकान दिए गए थे. जिसे अटल आवास योजना नाम मिला था.लेकिन मनेंद्रगढ़ में अटल आवास योजना के तहत दिए गए मकानों का आज बुरा हाल है.जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.Atal Awas Yojna in Manendragarh

मनेंद्रगढ़ में अटल आवास का बुरा हाल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना करने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम चल रही योजना का प्रदेश में बुरा हाल है.इसकी बानगी मनेंद्रगढ़ शहर में देखने को मिल रही है.अटल आवास योजना के तहत झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए गए थे. लेकिन मकान देने के बाद ना तो मकानों का मेंटनेंस किया गया और ना ही किसी भी सरकार ने मुड़कर यहां रहने वाले लोगों को देखा.


खंडहर में तब्दील हो रहा आवास : हर तरफ से अटल आवास जर्जर हो चुका है. जिसे देखने वाला कोई नहीं. नगर पालिका में इसकी शिकायत करने पर भी किसी ने जर्जर आवासों को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.हालात ये है कि आवासीय क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. अटल आवास में रहने वाले लोग अब नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

आवास खाली करने का मिलता है नोटिस : अटल आवास में रह रहे ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जब नगर पालिका में जाते हैं तो सबसे पहले ग्रामीणों को नगर पालिका मकान खाली करने का नोटिस थमा देता हैं. ऐसे में इन गरीब तबके के लोगों का कहना है कि हम अपने परिवार को लेकर कहां जाएं. प्रशासन हमारी व्यवस्था करे तो हम जाने को तैयार हैं.

''हम लोगों को नोटिस दिया जाता है कि मकान खाली करो लेकिन हम लोगों को कहना है कि हम लोग पास घर नहीं है कहां जाएं. जो मकान में हम लोग रह रहे हैं उसी को हम लोग के नाम से कर दिया जाए. जिसके जिसके नाम से मकान आवंटित हैं. वह सब तो किराए भर रहे हैं.''भगवान दास प्रजापति ,रहवासी अटल आवास

खतरे के बीच जिंदगी : वहीं आवास में रहने वाली राधा पनिका के मुताबिक आवास का छत कई जगहों से जर्जर हो चुका है. सीढ़ियां हिल रही हैं.घर के अंदर शौचालय की स्थिति और भी ज्यादा खराब है.बच्चे जब बिल्डिंग के नीचे खेलते हैं तो हमेशा डर सताता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए.नगरपालिका सिर्फ घर खाली करने का नोटिस थमा देता है.लेकिन ये नहीं सोच रहा कि गरीब कहां जाएंगे.

मंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा : गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन परिवार के लोगों के लिए बने अटल आवास में लोग लगभग 15 वर्षों से निवास कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल इस जगह पर आए थे.समस्या देखने के बाद श्यामबिहारी ने लोगों को मदद का भरोसा दिलाया.यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यदि इस जगह की मरम्मत हो जाए तो अब भी यहां रहा जा सकता है.

पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने का फोन आए तो कीजिए ये काम
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी में बड़ी सफलता, दुबई में संचालक सौरभ चंद्राकर नजरबंद, भिलाई में मास्टरमाइंड दीपक नेपाली गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन साल में 218 आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.