महासमुंद : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.इससे पहले प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है.इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आखिरी सभा महासमुंद में हुई. जहां जिले की 4 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को जीताने की अपील पीएम मोदी ने की.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर देने वाला बताया.साथ ही साथ ओबीसी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर वार किया.
-
ये वही कांग्रेस है, जिसने...
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया।
दशकों तक OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया।
मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण लागू नहीं किया।
लेकिन ये सारे काम करने की गारंटी आपको मोदी ने दी थी और इन्हें करके भी दिखाया… pic.twitter.com/3NxixePE9f
">ये वही कांग्रेस है, जिसने...
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) November 13, 2023
पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया।
दशकों तक OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया।
मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण लागू नहीं किया।
लेकिन ये सारे काम करने की गारंटी आपको मोदी ने दी थी और इन्हें करके भी दिखाया… pic.twitter.com/3NxixePE9fये वही कांग्रेस है, जिसने...
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) November 13, 2023
पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया।
दशकों तक OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया।
मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण लागू नहीं किया।
लेकिन ये सारे काम करने की गारंटी आपको मोदी ने दी थी और इन्हें करके भी दिखाया… pic.twitter.com/3NxixePE9f
गरीबों का भला नहीं करती कांग्रेस : पीएम मोदी के मुताबिक प्रदेश की कांग्रेस सरकार समेत कांग्रेस के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकल लोगों की चीजें खरीदने की अपील नहीं की गई है.बीजेपी लोकल लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है.लेकिन कांग्रेस को इससे तकलीफ है. केंद्र ने पिछले 10 साल में गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए.लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर अड़ंगा लगा दिया.
कांग्रेस ने ओबीसी का भला नहीं किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आजादी के बाद से पंचायत से संसद तक पार्टी के शासन के होने के बाद भी ओबीसी के लिए आरक्षण लागू नहीं करने का आरोप लगाया.मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटना और अपना खजाना भरना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे, उनके रिश्तेदारों और उनके करीबी अधिकारियों ने पांच साल में छत्तीसगढ़ को लूटा और बर्बाद कर दिया.
ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरा : पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के कुछ महाज्ञानी कांग्रेस नेता अपनी सार्वजनिक बैठकों में कहते रहे हैं कि वे मेरी जाति का प्रचार कर रहे हैं . कहते रहते हैं कि मोदी ओबीसी है.देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में ये लोग मोदी के नाम पर ओबीसी समुदाय को चोर कहते थे. साहू समुदाय छत्तीसगढ़ में एक प्रभावशाली ओबीसी समुदाय के साथ पांच साल तक क्या किया, यह किसी से छिपा नहीं है.ये वही कांग्रेस है जो पंचायत से संसद तक सत्ता में थी.लोगों ने उन्हें मौका दिया.ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षण लागू नहीं किया.
'' यह कांग्रेस ही है जिसने दशकों तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया. मोदी ने आपको ये सब काम करने की गारंटी दी थी और यह किया है''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
विकास ही मोदी की गारंटी : पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि गूगल में आप कहीं भी 508 लिख लो आपको पता चल जाएगा कि यहां के मुख्यमंत्री ने क्या किया है.मोदी के मुताबिक उनकी छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आखिरी रैली थी.जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित है और विकास ही मोदी की गारंटी है.
सोर्स: पीटीआई