ETV Bharat / state

बसना नगर पंचायत: अंधेरे में है राज्य का 18वां सबसे साफ नगर पंचायत, 200 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:21 PM IST

basana nagar panchayat

बसना शहर में पेयजल के लिए फिलहाल 6 करोड़ 28 लाख की लागत से नया फिल्टर प्लांट प्रस्तावित है. जिससे शहर में पानी की कमी तो नहीं है, लेकिन स्ट्रीट लाइट का हाल बेहाल है. पूरे नगर में 500 खंबे हैं. जिसमें 200 से ज्यादा खंभों की लाइट खराब है.

महासमुंद: बसना को 27 मार्च 2003 को नगर पंचायत बनाया गया. बसना की कुल जनसंख्या 10345 है. इसमें 8055 मतदाता हैं. नगर में 3851 पुरुष और 4204 महिला मतदाताओं की संख्या है. शहर में एक थर्ड जेंडर का मतदाता भी रहता है. बसना नगर पंचायत 8 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.

अंधेरे में है राज्य का 18वां सबसे साफ नगर पंचायत

नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है. जिसमें 10 वार्डों में बीजेपी और 5 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद काबिज हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 के सर्वे में बसना को पूरे देश में 93वां रैंक मिला था. वहीं प्रदेश स्तर पर सफाई के मामले में बसना 18 नंबर है.

शहर में पेयजल के लिए फिलहाल 6 करोड़ 28 लाख की लागत से नया फिल्टर प्लांट प्रस्तावित है. जिससे शहर में पानी की कमी तो नहीं है, लेकिन स्ट्रीट लाइट का हाल बेहाल है. पूरे नगर में 500 खंबे हैं. जिसमें 200 से ज्यादा खंभों की लाइट खराब है. शहर की सड़कें भी लगभग जर्जर हो चुकी है. शहर के घरों में तो 100 प्रतिशत घरों में शौचालय है, लेकिन नगर मे मात्र में दो सुलभ शौचालय है, वहां की हालत भी बेहद खराब है.

बसना में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है. आग लगने की हालत में बसना को सरायपाली के भरोसे रहना पड़ता है. इसके अलावा शहर में और भी कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है. शहर में पीएम आवास के तहत 355 मकान स्वीकृत हैं, इसमें से फिलहाल 51 मकान ही बन पाए हैं. नगर पंचायत बसना में 2028 बीपीएल परिवार के पास राशन कार्ड है. शहर की ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसके कारण बारिश के दिनों में शहर की सड़कों पर पानी भर जाता है.

Intro:एंकर - नगर पंचायत बसना तृयस्तरीय चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण तय होते ही सभी नगर पंचायतों में चुनाव की गहमा- गहमी बढ़ गई है इसी कड़ी में हम आपको महासमुंद जिले में आने वाले नगर पंचायत बसना का पूरा अवलोकन करा रहे हैं सबसे पहले आपको बता दें बसना को नगर पंचायत का दर्जा 27 मार्च 2003 में मिला यहां की कुल जनसंख्या 10345 है जिसमें से मतदान देने वालों की संख्या 8055 है जिसमें से पुरुष मतदाता 3851 और महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक यानी कि 4204 है इसके साथ ही थर्ड जेंडर की संख्या का लेवल एक है।



Body:वीओ 1 - बसने वाले परिवारों की संख्या 2312 है बसना नगर पंचायत 8 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसा है इस नगर में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें से राजनीतिक पार्टियों की बात करें तो 10 वार्ड में भाजपा और 5 सीट पर कांग्रेस काबिज है स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 के सर्वे में बसना पूरे देश में 93वी रैंकिंग मिला वही प्रदेश स्तर पर सफाई के 18 नंबर पर था इस नगर में 100% घरों में शौचालय बना लिया गया है पीएम आवास के तहत 355 मकान स्वीकृत हैं जिसमें से सिर्फ इंसान 51 मकान ही बन पाए हैं बाकी के स्वीकृत मकान जल्द ही बनाए जाने की जानकारी मिली है नगर पंचायत बसना कुल परिवारों में से 2028 बीपीएल परिवारों के पास राशन कार्ड है अब नगर के सूरते हाल पर एक नजर डालते हैं पानी पेयजल के लिए फिलहाल छह करोड़ 28 लाख की लागत से सिर को जलाशय में नया फिल्टर प्लांट लगाने की योजना प्रस्तावित है नगर में एकमात्र सब्जी बाजार है जिसमें 9 दुकानें हैं किसी भी शहर की बुनियादी सुविधा बिजली पानी सड़क है बस नगर पंचायत में बिजली तो शत-प्रतिशत घरों में है लेकिन स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है पूरे नगर में 500 खंबे हैं जिसमें फिलहाल तो सबसे 200 खंभों की लाइट खराब है वही हम सड़क की बात करें तो मेन रोड में सड़कों पर लगभग आधा किलो मीटर गड्ढे बने हुए हैं।


Conclusion:वीओ 2 - जो जरा सी बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है और हादसों का खतरा लगातार बना रहता है वादों की सफाई के लिए ड्यूटी पर और घर-घर जाकर कचरा लेने के लिए 9 रिक्शा की सुविधा है आपातकाल के लिए नगर मे मात्र में दो सुलभ शौचालय बने हैं वहां की सफाई भी भगवान भरोसे है बसना में नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड सुविधा नहीं है यदि शहर में आगजनी हो जाए तो वह सरायपाली नगरपालिका के भरोसे रहता है वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल है जो कि निर्दलीय है संपत अग्रवाल पहले भाजपा की सीट से चुनाव जीते थे लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने बीजेपी की सीट छोड़ी नहीं पड़ी थी बाद में वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद बने हुए हैं।

हकीमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.