ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी अस्पतालों को सतर्कता बरतने के निर्देश

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:42 PM IST

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना वायरस चीन में लगातार तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इसका संभावित खतरा मंडरा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर अलर्ट है. महासमुंद स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी व्यक्ति में इसके लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है.

महासमुंद: चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के कहर को देखते हुए कई देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत और उसके राज्यों में भी कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसका असर महासमुंद में भी देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के मद्देनजर महासमुंद में सभी सरकारी अस्पतालों और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. साथ ही लोगों को वायरस के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार पाए जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की गई है. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर बताया है कि 'यह विषाणुओं का समूह है जिससे पहले जानवरों में बीमारियां होती है उसके बाद यह मनुष्य में संक्रमित होता है'

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बीमारी के लक्षण

अगर किसी शख्स को कोराना वायरस का संक्रमण होता है तो उसमें खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. बुजुर्गों और बच्चों को यह वायरस तेजी से चपेट में लेता है जिससे उन्हें निमोनिया, ब्रोनकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां होती है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड हमला, दो जवानों सहित पांच घायल

स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी अपील की है कि 'वे सभी यात्री जिन्होंने 1 जनवरी 2020 के बाद चीन, थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका की यात्रा की हो और बुखार, सर्दी जैसी बीमारियों से पीड़ित हो तो वह तुरंत स्वास्थ्य जांच कराए. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की सलाह दी है.

Intro:एंकर - चीन के हुवाई राज्य के वुसान शहर में पाए गए एक नए प्रकार का कोरोना वायरस को देखते हुए महासमुंद में शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी सरकारी अस्पतालों व कर्मचारियों को ऐसा वायरस के लक्षण के देखते हुए लट रहने का पत्र जारी किया है साथ ही लोगों को वायरस के लक्षण सर्दी,खांसी, बुखार पाए जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर बताया है कि यह विषाणुओ का समूह है जिससे सामान्यता जानवरों में बीमारियां होती है लेकिन कभी-कभी यह मनुष्य मैं संक्रमण करता है इससे मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है।


Body:वीओ 1 - इस वायरस प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है जल्द पाई जाती है यह निमोनिया, ब्रोकाईटिस इत्यादि गंभीर बीमारियां उत्पन्न करता है साथ ही यह भी अपील की है कि वे सभी यात्री जिन्होंने 1 जनवरी 2020 के पश्चात चीन थाईलैंड,मकाउ, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका की यात्रा की हो वे बुखार सर्दी,खांसी या सांस लेने में तकलीफ इत्यादि के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में संपर्क करें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और हो सके तो इन संक्रमित देशों में अभी विदेश का दौरा ना करें।


Conclusion:बाइट 1 - डॉ. एच.बी. कालीकोटी एमबीबीएस पहचान नीले कलर का शर्ट डार्क नीले कलर का कोट।

बाइट 2 - डॉक्टर एसपी वारे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद पहचान प्लेन कलर का शर्ट पहना हुआ चश्मा लगाया हुआ और लाल कलर का बाल सर का।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.