ETV Bharat / state

ओडिशा का गांजा दिल्ली में खपाने की थी साजिश, महासमुंद पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:10 PM IST

ganja seized in Mahasamund
महासमुंद में दो करोड़ का गांजा जब्त

ganja seized in Mahasamund महासमुंद पुलिस ने गुरुवार को गांजा से भरा ट्रक जब्त किया. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने चावल की बोरियां ऊपर से सजा कर रखी थी. ये गांजा ओडिशा से महासमुंद होते हुए मध्य प्रदेश और दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने रास्ते में ही गांजा जब्त कर लिया.

ओडिशा का गांजा दिल्ली में खपाने की थी साजिश

महासमुंद: महासमुंद में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो करोड़ से अधिक के गांजा के साथ ट्रक जब्त कर लिया है. वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपया है. वहीं, ट्रक की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर चावल के बोरे के नीचे गांजा लेकर जा रहे थे. ट्रक में रखे चावल की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपया है.

पुलिस को देखकर भागे आरोपी: दरअसल, गुरुवार को जिले के पिथौरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने नेशनल हाईवे 53 पर भारी मात्रा में गांजे से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी गई है.तस्करों ने 10 चक्का ट्रक में पुलिस को चकमा देने के लिए खण्डा चावल की आड़ में गांजा ले जा रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए.

ओडिशा का गांजा दिल्ली में खपाने की थी साजिश: बताया जा रहा है कि लगातार पुलिस को छत्तीसगढ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह वाहनों की चेकिंग को तेज कर दिया. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप 10 चक्का ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुए रायपुर मध्यप्रदेश से होकर दिल्ली ले जाने की योजना चल रही थी. इस पर तत्काल महासमुंद पुलिस ने वाहनों की जांच तेज कर दी. इस बीच गुरुवार को बसना की ओर से आकर एक ट्रक नेशनल हाईवे 53 अवतार ढाबा के पास खड़ी हुई. पुलिस की मौजूदगी की जानकारी पाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गए. इस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने तलाशी ली तो वाहन के पीछे ट्राली में 295 प्लास्टिक की बोरी में चावल भरा हुआ मिला. इसमें 50 किलो चावल भरा हुआ था. चावल की बोरियों को हटाने के बाद नीचे 18 बोरियां गांजा बरामद किया गया.

"ओडिशा से महासमुंद के रास्ते गांजा ले जाया जा रहा था. सूचना पर टीम रवाना हुई. एक ट्रक में चावल भरा था. जब अच्छे से चेकिंग की गई तो ट्रक से गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गांजा, चावल और ट्रक जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -प्रेम लाल साहू, एसडीओपी, पिथौरा थाना

पुलिस ने दो करोड़ से अधिक का गांजा किया जब्त: जब्त गांजे का वजन 517 किलोग्राम है. जब्त गांजा का अनुमानित कीमत 2 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपया है. वहीं, ट्रक की कीमत 15 लाख रुपया बताया जा रहा है. पुलिस ने चावल की बोरियां, गांजा और ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना पिथौरा में कार्रवाई शुरू कर दी है.

बैकुंठपुर पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी फोटो की मदद से निकाले करोड़ों रुपये
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
बीजापुर में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, पुरातत्व विभाग से रिसर्च की उठी मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.