ETV Bharat / state

कोरिया में चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बिना किसी डर के मतदान करने दिया संदेश

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:55 AM IST

Korea Police Took Out Flag Marc कोरिया पुलिस ने बैकुंठपुर और भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस मार्च के जरिये पुलिस ने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें. फ्लैग मार्च निकालने से पहले पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने संबोधन सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को संबोधित भी किया. Chhattisgarh Assembly Elections 2023

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
कोरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरी करानी को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन सजग है. पुलिस प्रशासन लगातार अवैध कारोबार, तस्करी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्र वाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को कोरिया पुलिस ने बैकुंठपुर और भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इसके जरिये लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें.

बैकुंठपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्च: भयमुक्ति माहौल में मतदान कराना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है. इसी मंशा से पुलिस ने बैकुंठपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च से पहले एसपी त्रिलोक बंसल ने रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने के लिए निर्देश दिये. साथ ही चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने आह्वान किया.

"इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की ताकत दिखनी चाहिए. विधानसभा चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस फोर्स का डर, पुलिस की वर्दी की ताकत दिखानी होगी. चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए." - त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक, कोरिया

छत्तीसगढ़ चुनाव में फर्स्ट फेज की फाइट, 78 प्रतिशत हुआ मतदान, बस्तर सीट पर सबसे ज्यादा 84.67 फीसदी हुई वोटिंग
Election Expenses Increased : 20 साल में तिगुना हुआ चुनाव खर्च, जानिए क्यों बढ़ी खर्च सीमा ?
Vote from home in Dhamtari: छत्तीसगढ़ चुनाव में लोकतंत्र की शक्ति, धमतरी में दिव्यांग और बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान

जिसे के सभी अधिकारी फ्लैग मार्च में हुए शामिल: पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के संबोधन के बाद कोतवाली थाना से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फ्लैग मार्च निकला. पूरे शहर में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम लाल मधुकर समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि बैकुंठपुर और सोनहत क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी कोरिया पुलिस पर है. यहां 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है. यही वजह है कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है. पुलिस शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी है. पुलिस लोगों को संदेश दिया है कि वे भयमुक्त होकर बिना किसी लालच और डर के वोट डालें.

कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरी करानी को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन सजग है. पुलिस प्रशासन लगातार अवैध कारोबार, तस्करी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्र वाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को कोरिया पुलिस ने बैकुंठपुर और भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इसके जरिये लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें.

बैकुंठपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्च: भयमुक्ति माहौल में मतदान कराना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है. इसी मंशा से पुलिस ने बैकुंठपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च से पहले एसपी त्रिलोक बंसल ने रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने के लिए निर्देश दिये. साथ ही चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने आह्वान किया.

"इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की ताकत दिखनी चाहिए. विधानसभा चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस फोर्स का डर, पुलिस की वर्दी की ताकत दिखानी होगी. चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए." - त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक, कोरिया

छत्तीसगढ़ चुनाव में फर्स्ट फेज की फाइट, 78 प्रतिशत हुआ मतदान, बस्तर सीट पर सबसे ज्यादा 84.67 फीसदी हुई वोटिंग
Election Expenses Increased : 20 साल में तिगुना हुआ चुनाव खर्च, जानिए क्यों बढ़ी खर्च सीमा ?
Vote from home in Dhamtari: छत्तीसगढ़ चुनाव में लोकतंत्र की शक्ति, धमतरी में दिव्यांग और बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान

जिसे के सभी अधिकारी फ्लैग मार्च में हुए शामिल: पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के संबोधन के बाद कोतवाली थाना से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फ्लैग मार्च निकला. पूरे शहर में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम लाल मधुकर समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि बैकुंठपुर और सोनहत क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी कोरिया पुलिस पर है. यहां 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है. यही वजह है कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है. पुलिस शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी है. पुलिस लोगों को संदेश दिया है कि वे भयमुक्त होकर बिना किसी लालच और डर के वोट डालें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.