ETV Bharat / state

कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का रजौली धान खरीदी केंद्र में दौरा, अफसरों को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 6:23 PM IST

chhattisgarh paddy purchase 2022 छत्तीसगढ़ में नवंबर माह से धान खरीदी जारी है. जिला प्रशासन धान खरीदी को लेकर निगरानी रख रहा है.इसी कड़ी में कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोनहत के रजौली धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने किसानों से फीडबैक लेकर अफसरों को किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने के निर्देश दिए.Koriya Collector visit to Rajauli paddy purchase center

Rajauli paddy purchase center
कोरिया कलेक्टर का रजौली धान खरीदी केंद्र में दौरा

कलेक्टर ने बारीकी से किया धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का एक्शन

कोरिया : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह धान खरीदी के सुचारू संचालन का जायजा लेने विकासखण्ड सोनहत के रजौली धान खरीदी केंद्र (Rajauli paddy purchase center ) पहुंचे. उन्होंने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं का सघनता से अवलोकन किया. हर एक पंजी का बारीकी से अवलोकन कर ऑनलाइन और ऑफलाइन रिकॉर्ड का निरीक्षण (Koriya Collector visit ) किया. धान खरीदी से संबंधित नोडल अधिकारियों को निरंतर उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए. किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रखने की बात अधिकारियो से कलेक्टर ने की है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कैसे की जांच : निरीक्षण के दौरान लंगेह (Collector Vinay Kumar Langeh )ने बोरियों की तौल कराई और जांच की. उन्होंने कहा कि "निर्धारित माप अनुसार ही बोरियों का वजन हो. खरीदी से सम्बंधित पंजियों की जांच करते हुए उन्होंने समिति प्रबंधकों से पंजीकृत किसानों की संख्या तथा धान बेचने वाले किसानों के सम्बंध में जानकारी ली. धान रिजेक्ट, धान आवक, बारदाना वितरण, स्टॉक पंजी सभी का कलेक्टर ने बारीकी से अवलोकन किया. रजौली खरीदी केंद्र में बारदाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि '' बारदाने पर्याप्त मात्रा में हों, गोदाम में बारदानों की उपलब्धता की नियमित जांच करें. स्टैकिंग बेहतर रहे."

किसानों से लिया फीडबैक : इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से बात कर व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया.रजौली केंद्र में 170 बोरी धान लेकर आए ग्राम ओदारी के किसान दयाशंकर ने बताया कि '' उनके पास कुल 3.3000 हेक्टेयर रकबा है, जिसपर धान बेच रहे हैं. कलेक्टर से फीडबैक लेने पर उन्होंने बताया कि धान खरीदी हेतु केंद्र में पर्याप्त व्यवस्था है.''

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आईजी का दौरा

कोरिया जिले में कितनी हुई धान खरीदी :जिले के अब तक किसानों द्वारा कुल 175926 क्विंटल धान की बिक्री की गई है.कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार धान उपार्जन केन्द्रों से उपार्जित किए गए धान का उठाव भी समय पर किया जा रहा है.अब तक 125,520 क्विंटल धान का उठाव कर लिया गया है. भौतिक सत्यापन की कार्यवाई भी नोडल अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है. paddy purchase in Chhattisgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.