मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आईजी का दौरा
Published on: Dec 2, 2022, 5:44 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : सरगुजा रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग (IG of Surguja Ramgopal Garg ) शुक्रवार को एमसीबी जिले के निरीक्षण में पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये. आईजी सरगुजा ने क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है. नक्सल समस्या पर लगाम लगाने को लेकर सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नक्सल समस्या को रोकने झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाने की बात कही है. सीआरपीएफ और कोबरा के साथ मिलकर भी अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सली गड़बड़ी न कर पाए. सरगुजा रेंज में काफी हद तक नक्सली समस्या से काबू पाया जा चुका है.IG visit to Manendragarh Chirmiri Bharatpur
Loading...