ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति के मिमिक्री विवाद का असर कोरबा में, भाजपाईयों ने फूंका राहुल का पुतला

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:37 PM IST

Korba BJP workers burnt Rahul Gandhi effigy
कोरबा में राहुल का पुतला फूंका

कोरबा में भी उपराष्ट्रपति के मिमिक्री विवाद का असर देखने को मिल रहा है. कोरबा में राहुल गांधी का भाजपाईयों ने पुतला फूंका है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध में जमकर नारेबाजी की.

भाजपाईयों ने फूंका राहुल का पुतला

कोरबा: हाल ही में संसद भवन में उपराष्ट्रपति के मिमिक्री और वीडियो बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देश भर में जगह-जगह इसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोरबा में गुरुवार की शाम शहर के टीपी नगर चौक में भाजपाईयों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका. भाजपाईयों ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए जमकर नारेबाजी की.

संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस: इस मौके पर भाजपा नेता जोगेश लांबा ने कहा कि, "कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा देश के संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. टीएमसी के संसद उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करते हैं. राहुल गांधी किसी बच्चे की तरह इसका वीडियो बना रहे थे.ये बेहद आपत्तिजनक है. भाजपा इस कृत्य की घोर निंदा करती है"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन परिसर में उपराष्ट्रपति का अपमान कर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है. उन्हें तत्काल अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. -टिकेश्वर राठिया, भाजपा जिला महामंत्री

देशभर में इस घटना की हो रही निंदा: फिलहाल पूरे देश में उपराष्ट्रपति के मिमिक्री प्रकरण की चर्चा है. हर कोई इसकी निंदा कर रहा है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी की निंदा की जा रही है. केंद्रीय आह्वान पर ही कोरबा में भी इसे लेकर प्रदर्शन किया गया. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने के साथ ही जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने मिलकर राहुल गांधी का पुतला फूंका.

राजनांदगांव में अब तक 27 लाख क्विंटल धान की खरीदी पूरी, जानिए क्या है धान खरीदी केन्द्रों के हालात
किरण सिंह देव संभालेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान, बस्तर की एकमात्र सामान्य सीट से हैं विधायक
मजदूर की चैंपियन बेटी, कभी अच्छे जूते लेने के नहीं थे पैसे, अब नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दिखाएगी जलवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.