ETV Bharat / state

Korba: प्रतिबंधित दवा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, नशीले कैप्सूल की बड़ी खेप जब्त

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:20 PM IST

कोरबा के कुसमुंडा में सोमवार को प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. आरोपी के पास से प्रतिबंधित 90 स्ट्रिप और 720 नशीली कैप्सूल कुसमुंडा थाना पुलिस ने जब्त किया है. दोनों युवक लंबे समय से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहे थे. Large consignment of drug capsules seized

Two youths arrested in korba
प्रतिबंधित दवा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

कोरबा: युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जिले में लंबे समय तक निजात अभियान चलाया गया. बावजूद इसके नशे के सौदागरों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है. अवैध शराब, गांजा, नशीले कैप्सूल पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को पुलिस ने दो युवकों के पास से प्रतिबंधित 90 स्ट्रिप और 720 नशीली कैप्सूल जब्त किया है. आरोपी युवक लगातार अन्य नशाखोर युवाओं को इसकी सप्लाई कर रहे थे.



बिना बिल के रखे थे बैन ड्रग्स: कुसमुंडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक शिव मंदिर कुसमुंडा के पास के एक बाइक में नशीली प्रतिबंधित दवा रखे हुए हैं. सूचना मिलने पर कोरबा एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर कुसमुंडा थाना पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर बाइक के डिक्की में एक पॉलिथीन से पाइवॉन स्पा पल्स कंपनी का 90 स्ट्रिप, 720 पीस प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया गया. युवकों के पास इस दवा का कोई बिल नहीं था. जिसके बाद उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों कुसमुंडा और बाकीमोंगरा क्षेत्र के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: Korba: आदालत ने आरोपी पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, सिलबट्टे से की थी पत्नी की हत्या


अभी पकड़ से दूर है मुख्य सरगना: कुसमुंडा थाना पुलिस ने बताया कि "प्रतिबंधित दवाओं के साथ युवकों को पकड़ा गया है. नशीली दवाएं भी जप्त की गई हैं. लेकिन यह दवा उन्हें कहां से मिली और नशीली दवाओं के इस सप्लाई चेन का मुख्य सरगना कौन है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. मामले में मास्टरमइंड अभी पुलिस की पकड़ से दूर है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.