ETV Bharat / state

NHAI के अधिकारियों का कलेक्टर से कमिटमेंट, कहा- 'महीनेभर में सुधार देंगे जिले की सभी सड़कें'

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 2:30 PM IST

कोरबा कलेक्टर ने जिले में सड़कों की मरम्मत की धीमी गति को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को काम की रफ्तार तेज करने के सख्त निर्देश दिए. कलेक्टर किरण कौशल के कड़े रुख के बाद NHAI के अधिकारियों ने अगले एक महीने में कोरबा जिले की सड़कों को मरम्मत कर आवागमन के लायक बनाने का आश्वासन दिया है.

korba-collector-took-meeting-of-officials-regarding-renovation-of-roads
सड़कों की हालत को लेकर कोरबा कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

कोरबा: जिले में सड़कों की मरम्मत की धीमी गति के लिए समीक्षा बैठक में कलेक्टर किरण कौशल ने हमेशा की तरह नाराजगी जताई, लेकिन इस बार NHAI, NH, PWD और जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर को कमिटमेंट दिया है कि वे 1 महीने के अंदर ही जिले की सभी सड़कों को सुधार देंगे.

सड़कों की हालत को लेकर कोरबा कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

बैठक में कलेक्टर ने सड़कों की मरम्मत कर इसे आमजनों के लिए आवागमन योग्य बनाने अधिकारियों को काम की रफ्तार तेज करने के सख्त निर्देश दिए. कलेक्टर ने यह भी कह दिया कि वर्तमान में सड़कों की मरम्मत कर उन्हें पूरी तरह आमजनों के आने-जाने लायक बनाने तक भविष्य की सड़क परियोजनाओं के लिए NHAI या अन्य किसी भी कार्यकारी विभाग को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं करने पर विचार किया जाएगा.

सड़कों की मरम्मत का काम तेज करने के निर्देश

कलेक्टर किरण कौशल के कड़े रुख के बाद NHAI के अधिकारियों ने अगले एक महीने में कोरबा जिले की सड़कों को मरम्मत कर आवागमन के लायक बनाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान कोरबा-चांपा से लेकर पतरापाली-कटघोरा सड़कों की मरम्मत पर विशेष चर्चा हुई. कलेक्टर ने लगातार माॅनिटरिंग और मीटिंगों के बाद भी इन सड़कों की मरम्मत के कामों में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर ने इन सड़कों की मरम्मत का काम तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

डामरीकरण का काम शुरू

बैठक में NHAI के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा-चांपा मार्ग पर NHAI के स्वामित्व वाले खण्ड पर मरम्मत का काम चल रहा है. मड़वारानी के पास से सड़क पर गड्ढों को भरकर डामरीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि अगले दो-तीन दिनों में उरगा की तरफ से सड़क मरम्मत का काम तेजी से शुरू किया जाएगा और 30 नवंबर तक इस 21 किलोमीटर के कोरबा जिले के खण्ड को पूरी तरह से रिपेयर कर दिया जाएगा.

तत्काल मरम्मत का काम शुरू करने के निर्देश

कटघोरा के एसडीएम अभिषेक शर्मा ने पतरापाली से होकर पाली होते हुए कटघोरा तक NHAI के स्वामित्व वाली सड़क खण्डों के अत्यधिक खराब होने और उनकी मरम्मत में देरी की जानकारी बैठक में कलेक्टर को दी. कलेक्टर ने इस सड़क को लेकर अधिकारियों को तत्काल मरम्मत काम शुरू कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अगले 15 दिनों में डुमरकछार, कपोट, भुईचुंआ और अन्य दूसरे स्थानों पर सड़क की जर्जर स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों को दी.

पढ़ें: कोरबा: कोरोना के रोकथाम के लिए इन गांवों पर रहेगी प्रशासन की विशेष नजर, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

NHAI के अधिकारियों ने इस सड़क पर सभी जर्जर खण्डों में गिट्टी, मेटल भरकर समुचित पानी डाल कम्पेक्शन का काम अगले तीन दिनों में शुरू करने का आश्वासन कलेक्टर को दिया. अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों में इस सड़क के सभी गड्ढे पूरी तरह से पाट कर आवागमन के लायक बना दी जाएगी. साथ ही अगले 15 दिनों में सड़क पर डामरीकरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उरगा-चांपा मार्ग पर लैंको पॉवर प्लांट के पास सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लम्बी कतार लगती है, जिसके कारण मरम्मत कार्य प्रभावित होता है.

सड़क निर्माण के काम को अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश

कलेक्टर ने तत्काल कोरबा एसडीएम को वाहनों को हटाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिए. बैठक में मुनगाडीह के गाजरनाला पर पुल निर्माण की धीमी गति पर भी चर्चा हुई. एप्रोच रोड का काम तेज करने के साथ ही बरबसपुर से उरगा के बीच सड़क निर्माण के काम को भी अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता एके वर्मा ने बताया कि इस सड़क पर बरबसपुर-उरगा के बीच डामरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है और लगभग एक हजार 600 मीटर सड़क पर डामरीकरण का काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही सड़क से पानी निकासी के लिए साइड नाली बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरबा: ठेकेदार से मिलीभगत कर टेंडर दिलवाने वाला क्लर्क सस्पेंड

छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क की मरम्मत की वर्तमान स्थिति पर कलेक्टर ने एक बार फिर असंतोष जताते हुए PWD के अधिकारियों को काम तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने छुरी में सड़क के मरम्मत के काम को दिसंबर महीने के बीच तक किसी भी परिस्थिति में पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत या निर्माण कार्य में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उसे अपने तक न रखें. वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर परेशानियों का निराकरण कराएं और समय-सीमा में सड़क मरम्मत के कामों को गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं. बैठक में कटघोरा के एसडीएम अभिषेक शर्मा, कोरबा एसडीएम सुनील नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके वर्मा, NHAI के कोरबा प्रोजेक्ट डायरेक्टर वाईव्ही सिंह, बिलासपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ढाल और डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी परलावार शामिल रहे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.