ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना के रोकथाम के लिए इन गांवों पर रहेगी प्रशासन की विशेष नजर, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:05 PM IST

कोरबा कलेक्टर ने कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कई क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट में तब्दील होने से रोकने के लिए अधिकारियों को कई जरूरी निशा-निर्देश भी दिए.

Korba Collector took  meeting of officials regarding Corona
कोरबा कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

कोरबा: बीते एक हफ्ते की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के 13 संवेदनशील गांवों की पहचान की है. इन गांवों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और इन क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट में तब्दील होने से रोकने के लिए कलेक्टर किरण कौशल ने अधिकारियों की बैठक ली. इस साप्ताहिक बैठक के दौरान कलेक्टर ने कोविड प्रोटोकाॅल के हिसाब से सभी जरूरी इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.

कलेक्टर ने इन चिन्हांकित 13 गांवों के सभी लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए है. चिन्हांकित किए गए गांवों में पोड़ी विकासखंड के सेन्हा, ऐतमा नगर और जटगा, करतला विकासखंड के गुमिया, पचपेड़ी, रामपुर, फरसवानी, कोथारी और करतला गांव है. इसी तरह पाली विकासखंड के बांधाखार, हरदीबाजार, भलपहरी और कोरबी गांव शामिल है.

हर एक व्यक्ति का होगा स्वास्थ्य सर्वे

इन सभी गांवों में सभी घरों के हर एक व्यक्ति का स्वास्थ्य सर्वे होगा. सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान होगी. हर एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर ऐसे गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कोविड प्रोटोकाॅल की पाबंदियां भी जिला प्रशासन लागू करेगा. समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर कौशल ने जिले में कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोकने और कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की.


बैठक में कलेक्टर को दिए जरूरी निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने सभी विकासखंडों में रोजाना दिए गए लक्ष्य के मुताबिक कोविड जांच करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने लोगों की कोविड जांच करने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी CMHO डाॅ. बोडे को दिए है. कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रहकर कोविड का इलाज करा रहे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के लिए डाॅक्टरों को भी संबद्ध करने के निर्देश CMHO को दिए है.

पढ़ें: अपनी ही पार्टी के राज में कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य नाराज, बैठक से नदारद रहकर जताया विरोध

कलेक्टर कौशल ने निर्देशित किया है कि सभी शासकीय डाॅक्टरों, आयुर्वेदिक डाॅक्टरों और सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पतालों के डाॅक्टरों को होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों का समूह बनाकर रोजाना फोन पर परामर्श देने के लिए लिखित निर्देश जारी किए जाए. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी इन डाॅक्टरों की ओर से रोजाना ली जाए. वहीं किसी भी गंभीर स्थिति में मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाए.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला पंचायत के CEO कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, प्रभारी एडीएम सूर्यकिरण तिवारी, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीबी बोडे, सभी विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में सभी विकासखंडों से अधिकारी और विभागीय मैदानी अमला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.