ETV Bharat / state

कोरबा का ये पार्क शाम होते ही हो जाता है तिरंगामय

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 9:19 PM IST

कोरबा के कोहड़िया में एक तिरंगा पार्क है जो कि शाम होते ही तिरंगामय हो जाता है. इस पार्क के आस-पास से गुजरने वाले लोगों की नजरे यहां शाम के समय थम जाती है.

Korba park
कोरबा का पार्क

कोरबा: कोरबा शहर के दर्री मुख्य मार्ग पर कोहड़िया में एक ऐसा गार्डन है, जो दिन ढलते ही तिरंगामय हो जाता है. हालांकि इस गार्डन का निर्माण अब से लगभग 5 माह पहले किया गया था. अब देश में आजाद भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके कारण इस गार्डन का महत्व और भी बढ़ जाता है. फोरलेन के ठीक बगल में मौजूद होने के कारण यहां से गुजरने वाले हर राहगीर की नजर यहां टिक जाती है. आजादी का जश्न करीब है. ऐसे में यह गार्डन लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगा रहा है.

दर्री कोरबा फोरलेन का हिस्सा है ये गार्डन: गार्डन का निर्माण अब से लगभग 5 से 6 महीने पहले हुआ था. जो कि फोरलेन का हिस्सा है. जिसके टेंडर की प्रक्रिया 2018 से शुरू हुई थी. इस सड़क का निर्माण अलग-अलग चरणों में पूरा किया गया है. सीएसईबी चौक से मेजर ध्यानचंद चौक तक बने 5.50 किलोमीटर सड़क को 2020 में पूर्ण हो जाना था. जिसकी लागत 46 करोड़ रुपये थी. लेकिन लेटलतीफी के कारण काम देर से पूरा हुआ. लेकिन अब जब काम पूरा हो चुका है, तब इस सड़क मार्ग पर इस भव्य गार्डन का निर्माण कराया गया है जो कि आकर्षण का केंद्र बन चुका है.

कोरबा का तिरंगा पार्क

सफेद पीलर पर लगाई गई रनिंग लाइट: सीएसईबी चौक से मेजर ध्यानचंद चौक के बीच कोहड़िया में यह खास गार्डन स्थापित है. जहां सड़क के ठीक किनारे गार्डन मौजूद है. गार्डन के बाउंड्री वॉल के तौर पर लगभग 3 फीट ऊंचे सफेद पीलर लगाए गए हैं. पीलर रॉयल अंदाज में बनाए गए हैं, जिनका रंग सफेद है. पीलर के ऊपर भगवा जबकि नीचे की तरफ हरे रंग की रनिंग एलईडी लाइट फिट कर दी गई है. जैसे ही दिन ढलता है, लाइट्स को ऑन कर दिया जाता है और पीलर तिरंगे में तब्दील हो जाता है. गार्डन के भीतर भी आकर्षक लाइट्स लगाए गए हैं. यह गार्डन दूर से एक तिरंगे का आभास कराता है, जिसे यहां से गुजरने वाले लोग रुककर जरूर देखते हैं.

शहर का नया सेल्फी प्वाइंट: गार्डन निर्माण के बाद से ही लोकप्रिय है. लेकिन जब से इसमें तिरंगा लाइट लगा है, तब से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है. अब यहां से गुजरने वाले लोग अक्सर कुछ समय रुककर ही आगे बढ़ते हैं. यह शहर का एक नया सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है. कुछ देर यहां ठहरने वाले लोग यहां सेल्फी लिए बिना रह नहीं पाते.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा रैली

स्वतंत्रता दिवस करीब इसलिए बढ़ गया महत्व : इस गार्डन के तिरंगा लाइट का महत्व अब और भी बढ़ गया है. चूंकि देश में इस वर्ष आजादी का 75वां सालगिरह मनाया जा रहा है. जिसके कारण इस गार्डन का महत्व और भी बढ़ गया है. यहां से गुजरने वाले राहगीर यहां के वातावरण को खास पसंद कर रहे हैं. वर्तमान में यह गार्डन पूरे जिले के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

लाइट्स की हुई मरम्मत: शहर की स्ट्रीट लाइट खंभों पर भी इसी तरह के रनिंग लाइट लगाए गए थे. लेकिन स्ट्रीट लाइट के खंभों की लाइटों में खराबी आ चुकी है. ईटीवी भारत ने इसकी खबर भी प्रमुखता से प्रसारित की थी. स्ट्रीट लाइट के खंभों की मरम्मत भी शुरू कर दी गई है. लेकिन इस गार्डन की लाइट जब से लगी है तब से अब तक खराब नहीं हुई है. इसे ठीक-ठाक तरह से मेंटेन करके रखा गया है, जिसके कारण लाइट्स तिरंगे के रंग में जगमगा रही है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.