ETV Bharat / state

CG Assembly Election 2023 कोरबा बनेगा वीआईपी जंक्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सीएम का प्रवास

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 1:38 PM IST

Amit Shah and Bhupesh Baghel to visit Korba
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

आने वाले हफ्ते में कोरबा वीआईपी जंक्शन में तब्दील हो जाएगा. chhattisgarh assembly election 2023 यह पहली बार है जब कोई केंद्रीय गृह मंत्री कोरबा का दौरा करेंगे. अमित शाह संभवत: 7 जनवरी को कोरबा आ सकते हैं. इसके बाद 11 जनवरी को सीएम के आने की संभावना है. Amit Shah and Bhupesh Baghel to visit Korba राज्यपाल अनुसुइया उइके भी 5 से 7 जनवरी तक कोरबा के प्रवास पर आने वाली थीं. Anusuiya Uikey visit to Korba canceled लेकिन सोमवार रात उनका कोरबा दौरा स्थगित कर दिया गया.

कोरबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर नंबर दो की पोजीशन रखने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा के प्रवास पर आ सकते हैं. भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमें इसकी सूचना मिली है. लेकिन आधिकारिक प्रोटोकॉल आने के बाद ही विस्तृत कार्यक्रम के बारे में बता पाऊंगा. अमित शाह कोरबा क्यों आ रहे हैं, इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. अमित शाह के दौरे के बाद 11 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल भी कोरबा आएंगे.Amit Shah and Bhupesh Baghel to visit Korba

भाजपा नेताओं ने शुरू किया कोरबा का दौरा : अमित शाह के कोरबा आने के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन के शीर्ष नेताओं ने कोरबा जिले का दौरा शुरू कर दिया है. सोमवार को भी प्रदेश नेतृत्व से जुड़े नेताओं ने कोरबा का दौरा किया. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी एक-दो दिन में कोरबा आएंगे. अमित शाह जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सभा का आयोजन कर सकते हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. सोमवार को प्रदेश और जिला स्तर के भाजपा नेताओं ने इंदिरा गांधी स्टेडियम की एडवांस बुकिंग करवा ली है. स्थल निरीक्षण में किया है.

CG Assembly winter session लाइवलीहुड कॉलेज को ट्रेनिंग के लिए 18 करोड़ भुगतान पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

कोरबा पर केंद्र सरकार की नजर : बीते वर्ष केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा के दौरे पर रहे थे. वह 2 से 3 दिनों तक कोरबा जिले में रहे, संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, धुआंधार दौरा किया. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा के दौरे पर आने वाले हैं. 1 दिन पहले संगठन प्रभारियों के बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल कोरबा आए थे. जिन्होंने विधानसभा वार पार्टी के नेताओं से चर्चा की है.

चुनावी वर्ष में उथल-पुथल की भी संभावना : छत्तीसगढ़ के लिए 2023 चुनावी वर्ष है. इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे, अमित शाह चुनाव वाले राज्यों का दौरा करते हैं. इस दौरान वहां काफी हलचल रहती है. हाल ही में प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव का वह बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मन चुनाव नहीं लड़ना चाहते, इस विषय मे जनता से पूछकर निर्णय लेंगे. ऐसे में अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है, इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं शहर में हो रही है.chhattisgarh assembly election 2023

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बने दादा, बहू ख्याति ने बेटे को दिया जन्म

11 को सीएम भूपेश बघेल भी आएंगे कोरबा : अमित शाह के 7 जनवरी के संभावित दौरे के बाद सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात एक मुलाकात कार्यक्रम के तहत 11, 12 और 13 जनवरी को कोरबा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पाली तानाखार और कटघोरा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. कोरबा विधानसभा में फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है. इसे लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू की कर दी गई हैं. पुलिस के अधिकारियों ने भी तिथि के विषय में पुष्टि की है. अब तक की स्थिति में सीएम 11, 12 और 13 को सीएम कोरबा में रह सकते हैं.

राज्यपाल का कार्यक्रम हुआ कैंसिल : राज्यपाल अनुसुइया उइके भी 5 से 7 जनवरी तक कोरबा के प्रवास पर आने वाली थीं. इसका आधिकारिक प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका था. लेकिन सोमवार की रात अचानक एक और आदेश राज्यपाल के कार्यालय से जारी हुआ. जिसमें यह बताया गया कि अपरिहार्य कारणों की वजह से राज्यपाल का दौरा स्थगित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.