ETV Bharat / state

कांकेर में चोरों के निशानों पर सूने मकान, एसपी ने कहा 'बाहरी गिरोह' का हाथ

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 8:43 PM IST

theft targeting deserted houses kanker
कांकेर में सूने मकान में चोरी

कांकेर में चोरी करने वाला गिरोह अब दिन सूने मकानों को अपना निशाना बना रहा है. एसपी का कहना है इन सब घटनाओं के पीछे 'मध्यप्रदेश और बंगाल' के गिरोह का हाथ है.

कांकेर: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांकेर में चोरी करने वाला गिरोह अब दिन सूने मकानों को अपना निशाना बना रहा है. जबकि एसपी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों में भी इसी पैटर्न से चोरी हो रही है. उन्होंने इन घटनाओं के लिए 'मध्यप्रदेश और बंगाल' के बाहरी गिरोह का हाथ बताया है.

एसपी शलभ कुमार सिन्हा

एसपी शलभ कुमार सिन्हा (SP Shalabh Kumar Sinha) ने बताया कि चोरी के मामले कांकेर नगर में ही नहीं बल्कि आसपास के जिले से भी कॉर्डिनेशन किया है. इससे पता चला है कि एक ही पैटर्न में चोरी हो रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है. इसके साथ ही जिले आपस में एक-दूसरे से फुटेज और डाटा शेयर कर रहे हैं. ताकि गिरोह के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर उन्हें पकड़ा जा सके. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि अपराध दिन के वक्त रैकी करते हैं और रात होते ही सूने मकानों में धावा बोलकर घटना को अंजाम देते हैं.

चोरी की वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आसपास के कई घरों में लगे सीसीटीवी पुटेज की जांच की जा रही है. सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है. एसपी के मुताबिक इस तरह के अपराधी, बाहर के गैंग में शामिल होते हैं. ऐसे लोग चोरी की घटना को अंजाम देने आगे रहते हैं. एसपी के मुताबिक मध्यप्रदेश और बंगाल के गिरोह यहां सक्रिय है. पुलिस लगातार इन गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही है. एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (housing Board Colony) में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी चंदन तिवारी के घर पर 22 अगस्त को चोरों ने लाखों के जेवरात सहित नगदी ले उड़े थे. राखी की छुट्टी मनाने अपने कर्मचारी के सूने मकान में पहले चोरो ने ताला तोड़ा. फिर घर में रखे कीमती जेवरात सहित नगदी ले उड़े थे.

पिछले 6 महीने में शहर और आसपास हुई चोरी के मामले

3 जनवरी- गढ़िया पहाड़ से 74 हजार के 206 नग एंगल चोरी.
8 जनवरी- गोविंदपुर मेला से महिला का मोबाइल और दस हजार से भरा बैग चोरी.
18 जनवरी- राजमहल से प्राचीन मूर्तियों और बर्तन समेत 90 हजार की चोरी.
28 जनवरी- माकड़ी चौक में किराना दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी.
14 फरवरी- बरदेभाटा में सूने मकान का ताला तोड़कर 52 हजार के जेवर पार.
28 मार्च- उदयनगर के सूने मकान से नगदी और जेवर समेत 21 लाख की चाेरी.
28 मार्च- उदयनगर के सूने मकान से नगदी 52 हजार की चोरी.
1 अप्रैल- नंदनमारा चौक के जनरल स्टोर से 38 हजार की चोरी.
5 अप्रैल- एकता नगर के सूने मकान से 45 हजार की चोरी.
5 अप्रैल- साकेतनगर में सूने मकान से 40 हजार की चोरी.
4 मई- कन्हारपुरी स्टापडेम में लगे 80 हजार के लोहे के फाटक चोरी.
2 जुलाई- साकेत नगर में सूने मकान से नगदी और जेवर समेत 71 हजार की चोरी.
2 जुलाई- साकेत नगर में आर्मी जवान और एक सूने मकान में चोरी का प्रयास
5 जुलाई- आदर्श नगर में शिक्षिका के सूने मकान से 40 हजार की चोरी.
5 जुलाई- आदर्श नगर में शिक्षक के सूने मकान से 70 हजार की चोरी.
6 अगस्त- आदर्श नगर में सूने मकान से एक लाख की चोरी.
14 अगस्त- सिविल लाइन में 2 लाख की चोरी.
16 अगस्त- उदय नगर में 2 लाख 70 हजार की चोरी.

Last Updated :Aug 23, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.